Begin typing your search above and press return to search.
India News

शिल्पा शिरोडकर ने ‘जटाधरा' में 'शोभा' के किरदार को लेकर अनुभव किया साझा, जानें क्या

Aryan
11 Nov 2025 1:26 PM IST
शिल्पा शिरोडकर ने ‘जटाधरा में शोभा के किरदार को लेकर अनुभव किया साझा, जानें क्या
x

मुंबई। फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने काफी समय बाद 'जटाधरा' से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। शिल्पा ने अपने अनुभव सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा किया। उन्होंने लिखा कि 25 साल बाद मैं फिर से फिल्म 'जटाधरा' के जरिए बड़े पर्दे पर लौटी हूं। मेरा यह अनुभव काफी रोमांचक रहा है।


शोभा जैसा किरदार निभाना मेरे लिए नया अनुभव

शिल्पा ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए लिखा कि शोभा की तरह गहरा और कठिन किरदार निभाना मेरे लिए नया अनुभव था। उसकी तीव्र भावनाओं, अंदाज और उसकी बारीकियां समझना मेरे लिए कठिन चुनौती थी। इस किरदार को मैंने पूरे दिल से निभाया था। क्योंकि इसमें दिल और जान दोनों लगाने की जरूरत थी।


मैं इसे निभाकर खुश हूं

अभिनेत्री ने आगे शोभा के किरदार के बारे में बताया कि इस कहानी में मुझे पता था कि इस किरदार से मैं अपने कंफर्ट जोन से निकल गई हूं। मैं बहुक खुश हूं कि मैंने इसे निभाया। इसके साथ ही अभिनेत्री ने प्रेरणा और शिविन नारंग को भी धन्यवाद कहा। उन्होंने लिखा कि शिविन और प्रेरणा जी को धन्यवाद, आपने मुझे इस कहानी से जोड़ा और शोभा बनने में मेरी मदद की। हालांकि शोभा का स्वभाव मुझसे बहुत अलग है, लेकिन वो हमेशा मेरे लिए खास रहेगी।


शिल्पा के अभिनय की दर्शकों ने की तारीफ

गौरतलब है कि फिल्म 7 नवंबर को रिलीज हो गई है और दर्शकों को पसंद आ रही है। अभिषेक जायसवाल और वेंकट कल्याण द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने मिलकर किया है। इसके को-प्रोड्यूसर अक्षय केजरीवाल और कुस्सुम अरोड़ा हैं।




Next Story