Begin typing your search above and press return to search.
India News

पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में मची भगदड़... दो महिलाओं की मौत एवं दर्जनों श्रद्धालु हुए जख्मी

Aryan
5 Aug 2025 7:43 PM IST
पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में मची भगदड़... दो महिलाओं की मौत एवं दर्जनों श्रद्धालु हुए जख्मी
x
महिलाओं की लाइन में पीछे से धक्का लगने के कारण कई महिलाएं गिर गईं

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले स्थित कुबेरेश्वर धाम में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। रुद्राक्ष वितरण के दौरान भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो श्रद्धालु की हालत गंभीर है।

पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में मची भगदड़

जानकारी के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब कुबेरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा के दर्शन और रुद्राक्ष वितरण के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए थे। भीड़ और सही व्यवस्था नहीं होने के कारण भगदड़ मच गई। भगदड़ की वजह से चार महिलाएं नीचे गिर गईं, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू किया। सावन के महीने में कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य से ज्यादा होती है, जिससे भीड़ पर नियंत्रण रखना चुनौतीपूर्ण बन जाता है।

समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से तीखी प्रतिक्रिया दी

इस हादसे पर समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से तीखी प्रतिक्रिया देते हुए जिम्मेदारियों पर सवाल खड़ा किया है। पार्टी ने आयोजक पंडित प्रदीप मिश्रा पर कार्रवाई की मांग की है।

सीहोर के विधायक सुदेश राय ने घटना की जानकारी दी

सीहोर के विधायक सुदेश राय ने कहा घटना की जानकारी मुख्यमंत्री को दे दी गई है, राहत-बचाव के कार्य जारी हैं। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से कावड़ यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने भी तंज कसा

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने भी इस घटना पर तंज कसते हुए कहा कि हर बार ऐसे धार्मिक आयोजनों में व्यवस्थाएं क्यों फेल हो जाती हैं। गरीब ही हमेशा मरता है, किसी नेता का बेटा क्यों नहीं मरता है। उन्होंने सरकार से ऐसी घटनाओं पर सख्त नजर रखने की मांग की।

16 फरवरी 2023 को भी रुद्राक्ष वितरण में भगदड़ मची थी

गौरतलब है कि कुबेरेश्वर धाम में 16 फरवरी 2023 को भी रुद्राक्ष वितरण के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और चार लोग लापता भी हुए थे।

एडिशनल एसपी सुनीता रावत ने कहा

एडिशनल एसपी सुनीता रावत ने कहा कि हादसा रुद्राक्ष वितरण के दौरान हुआ है। महिलाओं की लाइन में पीछे से धक्का लगने के कारण कई महिलाएं गिर गईं। प्रशासन अब पूरी तरह सतर्क है, क्योंकि कल यानी 6 अगस्त को पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली जानी है, जिसमें लाखों भक्तों के शामिल होने की संभावना है। परिसर में भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष व्यवस्था की जा रही है।


Next Story