Begin typing your search above and press return to search.
India News

छात्र-छात्राओं को हवाई हमले से बचाव का दिया गया प्रशिक्षण

Varta24 Desk
7 May 2025 1:49 PM IST
छात्र-छात्राओं को हवाई हमले से बचाव का दिया गया प्रशिक्षण
x

गाजियाबाद। भारत सरकार गृह मंत्रालय के निर्देश पर जिला अधिकारी एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद के कुशल नेतृत्व एवं अपर जिलाधिकारी नगर के मार्गदर्शन में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल किया गया। इसमें पदमश्री एन एन मोहन पब्लिक स्कूल वसुन्धरा सेक्टर 5 गाजियाबाद मे चीफ वार्डन ललित जयसवाल और डिविजनल वार्डन ए जैन के नेतृत्व में स्कूल के छात्र छात्राओं को हवाई हमले से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

सुरक्षा संगठन के प्रति अपनी लगन को किया प्रदर्शित

डिविजनल वार्डन ए के ठाकुर शहर से बहार होने पर भी फोन से वार्डनो को सहयोग करते रहे। स्टाफ अफिसर सुनील गोयल एवंम आईसीओ विनोद शर्मा ने छात्रो को हवाई हमले का सायरन , ओर ब्लैक आउट के विषय में बताया। स्कूल की प्रिंसिपल शशि शर्मा ने छात्रो से कहा कि इस जानकारी को अन्य लोगों को भी बताए। स्टाफ अफिसर वीरपाल, आईसीओ गुलाम रसुल, विपिन भारद्वाज, योगेन्द्र श्रीवास्तव, संजय वर्मा, श्रषिकांत, परवीन तिवारी सुहानी, गीता , संगीता ,संदीप कुमार और अन्य वार्डन ने सहयोग किया। आज एक दिन राष्ट्र को समर्पित करते हुए नागरिक सुरक्षा संगठन के प्रति अपनी लगन को प्रदर्शित किया।

Next Story