Begin typing your search above and press return to search.
India News

विशाखापट्टनम में आयोजित 7वां 'नेशनल बैंडी फेडरेशन कप' 2025 में सन वैली के छात्रों ने लहराया परचम

Varta24 Desk
19 May 2025 6:59 PM IST
विशाखापट्टनम में आयोजित 7वां नेशनल बैंडी फेडरेशन कप 2025 में सन वैली के छात्रों ने लहराया परचम
x

गाजियाबाद। सन वैली इंटरनेशनल स्कूल, वैशाली के छात्र-छात्राओं ने विशाखापट्टनम में 16 से 18 मई, 2025 को आयोजित 7वें 'नेशनल बैंडी फेडरेशन कप' 2025, प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की ओर से भाग लिया। इस स्केटिंग-प्रतियोगिता के भव्य आयोजन में देश के 12 राज्यों की टीमों ने भाग लेकर अपनी अद्भुत खेल-प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस टूर्नामेंट के अंडर-12 गर्ल्स फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने मेज़बान टीम तिलंगाना को 7-0 से हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और विजेता ट्रॉफ़ी अपने नाम की। उत्तर प्रदेश टीम में सन वैली इंटरनेशनल स्कूल की छात्राएं यग्न्या सिंह (कक्षा-7) और तनिषा जैन (कक्षा-6) ने भाग लिया और अपनी टीम के विजय-घोष में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सन वैली इंटरनेशनल स्कूल के छात्र मेहुल (कक्षा-5), अद्विक (कक्षा-6) और सारांश सिंह (कक्षा-7) ने अंडर-12 बॉयज़ टीम का प्रतिनिधित्व किया तथा सुंदर खेल प्रदर्शन किया। अंडर-19 बॉयज टीम में वेदांशु राजपूत (कक्षा-11) ने भाग लिया और तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इन उपलब्धियों ने स्कूल और प्रदेश दोनों के नाम को चार चांद लगाए तथा इनका मान बढ़ाया।

प्रतियोगिता में अन्य राज्यों की प्रतिभागी टीमों ने भी 'बैंडी' खेल-प्रतियोगिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और कौशल का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता ने भारत में 'बैंडी' की प्रतिष्ठा प्रदर्शित की एवं उभरती युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया। साथ ही इस टूर्नामेंट ने युवा खिलाड़ियों के मध्य खेल-भावना और सामूहिक-सहभागिता का विकास कर उत्तम उदाहरण भी प्रस्तुत किया।

छात्रों की इस सफलता पर संपूर्ण सन वैली परिवार को गर्व है। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रीति गोयल द्वारा इन सभी विद्यार्थियों को वर्तमान की उपलब्धियों एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। विद्यालय द्वारा शिक्षा एवं खेल दोनों में संतुलन रख उत्तम प्रदर्शनार्थ प्रोत्साहन अत्यंत सराहनीय है।

Next Story