Begin typing your search above and press return to search.
India News

शादी से पहले मां बनने वाली थी एक्ट्रेस! लोगों से झेली आलोचना, अब की आलिया भट्ट और नीना गुप्ता से तुलना

Shilpi Narayan
26 Aug 2025 3:28 PM IST
शादी से पहले मां बनने वाली थी एक्ट्रेस! लोगों से झेली आलोचना, अब की आलिया भट्ट और नीना गुप्ता से तुलना
x



मुंबई। अभिनेत्री नेहा धूपिया की पहली प्रेग्नेंसी विवादों में रही है। वहीं शादी से पहले अभिनेत्री मां बनने वाली थी। लेकिन नेहा कभी भी इस बात को करने से पीछे नहीं हटती है। यहां तक कि एक्ट्रेस हमेशा से इसपर खुलकर बात करते नजर आती हैं। इस मामले पर अब एक बार फिर नेहा धूपिया ने बात की और बताया कि वो इन आलोचनाओं और ट्रोलिंग पर कैसे रिएक्ट करती हैं।


साथ ही नेहा ने अपनी तुलना आलिया भट्ट और नीना गुप्ता से भी की। दोनों ही एक्ट्रेस शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई थीं। जहां नीना गुप्ता ने बिना शादी के ही मसाबा गुप्ता को जन्म दिया था तो वहीं आलिया भट्ट भी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हुई शादी के महज कुछ महीने बाद ही बेटी राहा को जन्म दिया था।


अभिनेत्री नेहा धूपिया ने हाल ही में खुलासा किया है कि आज भी लोग उन्हें शादी से पहले गर्भवती होने को लेकर ट्रोल करते हैं, लेकिन अब उन्होंने इसे हल्के में लेना सीख लिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में मजाकिया लहजे में कहा, 'कम से कम मैं नीना गुप्ता और आलिया भट्ट की लिस्ट में हूं।


दरअसल, नेहा और अंगद बेदी ने मई 2018 में शादी की थी और छह महीने बाद नवंबर में उनकी बेटी मेहर का जन्म हुआ। नेहा बताती हैं कि लोगों ने उनकी शादी के समय सबसे ज्यादा यही सवाल किया, 'छह महीने में बच्चा कैसे आ गया?


बता दें कि नेहा ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस ट्रोलिंग और आलोचना का उन्होंने कैसे सामना किया। उन्होंने कहा कि आज भी जब किसी एक्ट्रेस के शादी से पहले प्रेग्नेंट होने की खबर आती है तो मुझे भी उसमें टैग किया जाता है। लेकिन प्रेग्नेंसी कोई शर्म की बात नहीं है, यह एक खूबसूरत अनुभव है।


नेहा के अनुसार इसी अनुभव ने उन्हें फ्रीडम टू फीड नाम का प्लेटफॉर्म शुरू करने के लिए प्रेरित किया, जो मातृत्व से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात करने को बढ़ावा देता है। उनका मानना है कि महिलाओं के शरीर और मातृत्व पर चुप्पी तोड़ने की जरूरत है।


दरअसल, नेहा ने पहले एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने जब अपने परिवार को प्रेग्नेंसी की खबर दी तो उनकी शादी की तैयारियों के लिए महज 72 घंटे का समय मिला। उनका कहना है कि हमने दिल्ली में एक सिंपल शादी की। गुरुद्वारे में आनंद कारज हुआ और सिर्फ करीबी लोग ही मौजूद थे।


नेहा और अंगद की शादी भले ही अचानक और प्राइवेट रही हो, लेकिन आज वे एक खुशहाल परिवार के रूप में जाने जाते हैं। वहीं कपल अब दो बच्चों के माता-पिता हैं।

Next Story