
- Home
- /
- India News
- /
- 12 सितंबर को बॉक्स...
12 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाल, 6 फिल्मों की लगेगी झड़ी

नई दिल्ली। इस शुक्रवार मतलब 12 सितंबर को सिनेमाघरों में एक साथ कई फिल्में रिलीज होने जा रही है। हिंदी से लेकर साउथ फिल्मों की इस हफ्ते झड़ी लगने वाली है। ऐसे में इस फ्राइडे दर्शकों के पास थिएटर्स में कई शानदार मौके आएंगे, जब वो फिल्मों का लुत्फ उठाएंगे। 'एक चतुर नार', 'लव इन वियतनाम' से लेकर 'मिराई' , जगनुमा तक इस हफ्ते रिलीज होंगी।
1. एक चतुर नार
दिव्या खोसला स्टारर डार्क कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'एक चतुर नार' 12 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में नील नितिन मुकेश लीड एक्टर में नजर आएंगे। बता दें, नील नितिन लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। टी-सीरीज के बैनर तले बनी 'एक चतुर नार' को उमेश शुक्ला ना डायरेक्ट किया है। 'एक चतुर नार' को बंगाली फिल्म 'बच्चन' का रीमेक कहा जा रहा है।
2. लव इन वियतनाम
रोमांटिक फिल्म 'लव इन वियतनाम' भी इसी हफ्ते थिएटर्स में आने वाली है। अवनीत कौर, शांतनु महेश्वरी के साथ खा नगान लीड रोल में होंगी। राहत शाह काजमी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में गुलशन ग्रोवर और फरीदा जलाल भी दिखाई देंगे।
3. हीर एक्सप्रेस
उमेश शुक्ला की फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' भी 12 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में दिविता जुनेजा और प्रीत कमानी लीड रोल में होंगी। इसके अलावा आशुतोष राणा, संजय मिश्रा और गुलशन ग्रोवर भी फिल्म में दिखाई देंगे।
4. जगनुमा
मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म 'जगनुमा' भी इस हफ्ते पर्दे पर आने वाली है। इस फिल्म को राम रेड्डी ने डायरेक्ट किया है जिसमें दीपक डोबरियाल और प्रियंका बोस भी अहम रोल में हैं। इसके अलावा हीरल सिद्धू, अवन पुकोट और तिलोत्तमा शोम भी 'जगनुमा' में शामिल हैं।
5. मिराई
तेजा सज्जा स्टारर फिल्म 'मिराई' भी 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। कार्तिक गट्टामनेनी के डायरेक्शन में बनी फिल्म में मांचू मनोज कुमार भी दिखेंगे। इसके अलावा श्रिया सरन, जगपति बाबू और जयराम सुब्रमण्यम भी 'मिराई' में अहम रोल निभाएंगे।
6. मन्नू क्या करेगा
रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'मन्नू क्या करेगा' भी 12 सितंबर को ही रलीज होने जा रही है। संजय त्रिपाठी के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में व्योम यादव लीड रोल दिखाई देंगे। इसके साथ ही राजेश कुमार, विनय पाठक, साची बिंद्रा एवं कुमुद मिश्रा भी अहम भूमिका में रहेंगे।