Begin typing your search above and press return to search.
India News

पोस्ट ऑफिस की ये स्कीमें देंगी आपको तगड़ा रिटर्न, वो भी पूरी तरह टैक्स फ्री, जानें कौन-कौन सी स्कीम ...

Aryan
28 Aug 2025 7:05 PM IST
पोस्ट ऑफिस की ये स्कीमें देंगी आपको तगड़ा रिटर्न, वो भी पूरी तरह टैक्स फ्री, जानें कौन-कौन सी स्कीम ...
x
इस फंड की निकासी पर आपको किसी भी रह का टैक्स नहीं देना होगा। यह स्कीम सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली सरकारी योजनाओं में से एक है

नई दिल्ली। आम लोगों के जीवन में शादी के बाद जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। उनमें में से एक खास जिम्मेदारी होती है, बच्चों की पढ़ाई पर होने वाला खर्च। मौजूदा दौर में शिक्षा मंहगी हो गई है। स्कूल की फीस, ड्रेस, किताब-कॉपी, ट्रांसपोर्ट इत्यादि में हर महीने अच्छा-खासा खर्च हो जाता है। ऐसी स्थिति में अगर पहले से ही कुछ बचत की योजना बना ली जाए, तो ये खर्चे भविष्य में बोझ नहीं बनेंगे। पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम आपकी मदद कर सकती है। इसमें तय समय तक छोटी-छोटी रकम जमा करने पर आपको मैच्योरिटी के वक्त मोटी रकम मिलती है, जो बच्चों की पढ़ाई के खर्च के लिए काफी होगी।

छोटी बचत से बड़ा मुनाफा

पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम लंबे समय के निवेश के लिए एक भरोसेमंद विकल्प है। यह योजना सुरक्षित है और इसका रिटर्न भी अच्छा मिलता है। इस स्कीम में आप प्रति वर्ष कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। इस योजना की समाप्ति 15 साल के बाद होती है। यानी अगर आप 15 साल तक नियमित निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको एक बड़ी धन राशि मिलती है, जो बच्चों की उच्च शिक्षा जैसे खर्चों में मददगार साबित हो सकती है। फिलहाल इस स्कीम पर 7.1% सालाना ब्याज मिल रहा है, जो कि बिल्कुल टैक्स फ्री है। इस वजह से यह स्कीम खासकर मध्यम वर्गीय परिवार लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है।

सुरक्षित निवेश

पीपीएफ सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है, इसमें निवेश करना पूरी तरह से सुरक्षित है। इन पर बैंकों की तरह बाज़ार का उतार-चढ़ाव का प्रभाव नहीं होता है। इसके अलावा इसमें मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट दोनों ही इनकम टैक्स से पूरी तरह छूट के दायरे में आते हैं। यानी इसमें आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। बचत करने वालों के लिए यह डबल मुनाफा है, छोटी बचत से बड़ा फंड बना सकते हैं, दूसरी ओर टैक्स में भी राहत मिलती है।

सुकन्या समृद्धि योजना

पोस्‍ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना पर अभी 8.2 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। इस ब्याज पर आपको इस स्कीम के तहत 15 साल के निवेश से करीब 70 लाख रुपये फंड में मिल सकते हैं। जबकि इस फंड की निकासी पर आपको किसी भी रह का टैक्स नहीं देना होगा। यह स्कीम सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली सरकारी योजनाओं में से एक है।

हाई इंटरेस्ट रेट के साथ टैक्स फ्री

सुकन्या समृद्धि योजना पर अभी 8.2 फीसद ब्याज सालाना मिल रहा है। सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स फ्री स्कीम है। इस पर तीन तरह का टैक्स छूट मिलता है। पहला इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80 सी के तहत 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट, दूसरा इससे मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता इसके साथ ही तीसरा मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्स फ्री है।


Next Story