
- Home
- /
- India News
- /
- गाजियाबाद में 17 से 19...
गाजियाबाद में 17 से 19 मई तक तीन दिवसीय तिरंगा यात्रा का आयोजन, तैयारियां पूरी

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, श्रेष्ठ भारत की भावना और देश की सीमाओं पर शौर्य दिखा रहे वीर सैनिकों को समर्पित, गाजियाबाद महानगर द्वारा 17 से 19 मई तक तीन दिवसीय तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा न केवल राष्ट्रभक्ति और एकता का प्रतीक होगी, बल्कि देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों और सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि भी होगी। महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल के मार्गदर्शन में आयोजित यह यात्रा साहिबाबाद, मुरादनगर और गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी।
यात्रा का कार्यक्रम
17 मई को साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में शाम 5:00 बजे, शालीमार गार्डन मंगल पांडे चौक से भारत माता चौक तक यात्रा निकाली जाएगी।
18 मई को मुरादनगर विधानसभा में शाम 5:00 बजे से यात्रा
सेक्टर 23, संजय नगर रानी लक्ष्मी बाई चौक, पी ब्लॉक चौराहा से रामलीला मैदान हनुमान मंदिर चौक तक आयोजित होगी।
19 मई को गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में शाम 6:30 बजे, त्रिपाठी नर्सिंग होम से स्वदेशी चौक विजयनगर तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
तैयारियों को लेकर अहम बैठक संपन्न
इस राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत आयोजन की तैयारियों को लेकर आज एक अहम बैठक संपन्न हुई, जिसमें महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, यात्रा महानगर संयोजक सचिन डेढ़ा और सह-संयोजक संदीप चौधरी की उपस्थिति में तीनों विधानसभाओं के संयोजक और सह-संयोजकों के साथ रणनीति तय की गई। यात्रा के दौरान जनसंपर्क अभियान, सुरक्षा प्रबंधन और रूट प्लान को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में सुनील यादव, संजय कांत शर्मा, नवनीत मित्तल, आशीष चौधरी, मोनू त्यागी, अमित रंजन सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा
महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह तिरंगा यात्रा केवल आयोजन नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और वसुधैव कुटुंबकम के संकल्प का जनजन में प्रसार है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरे जोश और समर्पण के साथ इस यात्रा को ऐतिहासिक और जन-जागरूकता से भरपूर बनाएं।