
- Home
- /
- India News
- /
- प्रेमनाथ पुरी फाउंडेशन...
प्रेमनाथ पुरी फाउंडेशन की स्थापना के अवसर पर काव्य संध्या में दो दर्जन कवियों ने किया मनमोहक काव्य पाठ

गाजियाबाद। प्रेमनाथ पुरी फाउंडेशन की स्थापना के अवसर पर न्यू कवि नगर में आयोजित काव्य संध्या में गाजियाबाद, दिल्ली और अन्य शहरों से आए दो दर्जन कवि और शायरों ने अपनी शानदार प्रस्तुतिय से वातावरण को मनमोहक बना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शायर मंगल नसीम ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. योगेंद्र दत्त शर्मा उपस्थित रहे। संचालन कवि एवं अभिनेता किशोर श्रीवास्तव ने किया।
भावपूर्ण रचनाओं से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
विशिष्ट अतिथियों में डॉ. लक्ष्मी शंकर बाजपेई, डॉ. अशोक मधुप, प्रमोद कुश ‘तन्हा’, डी.आई.जी. डॉ. वी.के. शेखर, डॉ. चेतन आनंद, सुभाष चंदर, विपिन जैन, ममता किरण सहित कई प्रतिष्ठित रचनाकारों ने अपनी भावपूर्ण रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम की शुरुआत एंजेल गांधी की वाणी वंदना से हुई। संस्थापक डॉ. तूलिका सेठ ने अपने बाबा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। हिंदुस्तानी भाषा अकादमी के अध्यक्ष सुधाकर पाठक ने अपने प्रेरक वक्तव्य से समारोह की गरिमा बढ़ाई।
सभी अतिथियों को किया गया सम्मानित
समारोह में सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। जन्मदिन के अवसर पर डॉ. तूलिका सेठ ने केक काटकर “प्यार की रेसिपी” से तैयार व्यंजनों का सभी को स्वाद चखाया। सभी कवियों को अंगवस्त्र, मोतियों की माला, श्रीफल आदि देकर सम्मानित किया गया।