
- Home
- /
- India News
- /
- दिल्ली के दो नामी...
दिल्ली के दो नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, चाणक्यपुरी और द्वारका दोनों स्कूलों में दहशत का माहौल छाया

नई दिल्ली। दिल्ली के 2 प्रसिद्ध विद्यालयों को 14 जुलाई को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी ईमेल के ज़रिए दी गई है। धमकी भरे ईमेल के बाद दोनों विद्यालय के परिसर में अफरा- तफरी मच गई।
सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल
दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित स्कूल और द्वारका के स्कूल को ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी आई है। इस सूचना के मिलते ही दोनों स्कूलों में गहमागहमी का माहौल हो गया। इस तरह की घटना स्कूल के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। ऐसी घटनाओं से अभिभावकों में चिंता होना लाजमी है।
स्कूल में मचा हड़कंप
सुबह का समय था सभी बच्चे स्कूल पहुंच गए थे, उसी दौरान धमकी भरा ईमेल स्कूल के आधिकारिक ईमेल आईडी पर आया। ईमेल में स्कूल बम रखने की बात लिखी थी। जल्दी-जल्दी में स्कूल स्टाफ ने सभी बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा,फिर पुलिस को सूचना दी। दिल्ली पुलिस की टीमें, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड तुरंत मौके पर पहुंचे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक तलाशी लेने के बाद अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है। सभी कक्षाओं से लेकर मैदानों की भी जांच की गई। छात्रों के बैग्स और विद्यालय परिसर के सभी वस्तुओं की जांच की गई।
पुलिस अब आईपी एड्रेस और ईमेल प्रोवाइडर की तलाश में जुटी
पुलिस को अब तक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। स्कूल प्रशासन व अभिभावाक के लिए ये राहत भरी खबर है। लेकिन ऐसे में सवाल ये है कि क्या ये किसी की महज शरारत थी या कोई गहरी साजिश? साइबर सेल की टीम भी इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अब उस आईपी एड्रेस और ईमेल प्रोवाइडर की तलाश में है, जहां से यह धमकी भेजी गई। धमकी देने का मकसद क्या था ऐसे सवालों के जबाव पुलिस खोज रही है। दिल्ली पुलिस का कहना है हम सुरक्षा को कभी भी हल्के में नहीं ले सकते, जल्द ही इस मामले का पूरा सच खोज ली जाएगी। विगत वर्षों में भी दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।