Begin typing your search above and press return to search.
India News

हम आंगनबाड़ी भवन बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं ताकि जर्जर विद्यालय ढह जाने से बच्चों की मौत न हो...बोले योगी

Aryan
27 Aug 2025 1:51 PM IST
हम आंगनबाड़ी भवन बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं ताकि जर्जर विद्यालय ढह जाने से बच्चों की मौत न हो...बोले योगी
x
सीएम योगी ने आंगनबाड़ी की मुख्य सेविकाओं और फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरण किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी की मुख्य सेविकाओं और फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरित किया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत मुख्य सेविकाओं का चयन किया गया है। योगी सरकार का मकसद प्रदेश की आंगनबाड़ी की स्थिति को सुदृढ़ करना है। इस समारोह में कुल 2,425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा

मुख्यमंत्री योगी ने कहा विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनकी वजह से 20 साल से यूपी बीमारू राज्य बना गया था वो आज भी नकारात्मक मुद्दे उठाते रहते हैं। ये प्रदेश बीमारू राज्य नहीं था, बल्कि राज्य का नेतृत्व करने वाले बीमार मानसिकता वाले थे। लेकिन अब पूरी निष्पक्षता के साथ नियुक्ति की जा रही है।

प्रदेश का बचपन अच्छा होगा तभी जवानी भी अच्छी होगी

मुख्यमंत्री योगी ने स्कूल पेयरिंग के मुद्दे पर कहा कि हम जर्जर स्कूल को ठीक करने का और पेयरिंग करने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा जो अच्छे विद्यालय हैं वहां पेयरिंग होने के बाद बाल वाटिका का शुभारंभ किया जाएगा। लेकिन लोगों ने इसका भी विरोध किया है। अभी एक राज्य में जर्जर विद्यालय ढह जाने से बच्चों की मौत हो गई थी, उसका जीवन दोबारा नहीं लौट सकता है। इसलिए हम आंगनबाड़ी भवन बनाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं, जब प्रदेश का बचपन अच्छा होगा तभी जवानी भी अच्छी होगी।

मुख्य सेविकाएं मां यशोदा का रूप

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आंगनबाड़ी में मुख्य सेविकाओं की जिम्मेदारी मां यशोदा जैसी है। मां यशोदा ने जैसे बच्चों का पालन पोषण किया है वैसे ही आपको भी आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रति जिम्मेदार रहना होगा। याद रखें कि जब भी भगवान श्रीकृष्ण का नाम आता है मां यशोदा का भी नाम आता है।

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की निदेशक ने कहा

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की निदेशक सरनीत कौर ब्रोका के ने कहा सभी नियुक्तियों के लिए चयन प्रक्रिया उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से पारदर्शिता के साथ पूरी की गई है। इससे आंगनबाड़ी को मजबूती मिलेगी, साथ ही महिला और बाल विकास से जुड़ी सेवाओं में भी सहायता होगी।


Next Story