Begin typing your search above and press return to search.
India News

जब मैं सिर्फ 19 साल की थी, डायरेक्टर उन्हें एक होटल में ले गया और यह सीमा पार कर दी... अभिनेत्री डॉली सिंह का खुलासा

Anjali Tyagi
25 Oct 2025 7:30 PM IST
जब मैं सिर्फ 19 साल की थी, डायरेक्टर उन्हें एक होटल में ले गया और यह सीमा पार कर दी... अभिनेत्री डॉली सिंह का खुलासा
x



मुंबई। फिल्मी दुनिया में नाम बनाना आसान नहीं होता है। कई सितारे मुकाम हासिल करने के लिए बहुत सी परेशानियों का सामना करते हैं। बता दें कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अभिनेत्री डॉली सिंह ने हाल ही में खुलासा किया है कि जब वह सिर्फ 19 साल की थी एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें एक लग्जरी होटल में मीटिंग के बहाने बुलाया और वहां उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।


डॉली ने एक इंटरव्यू में अपने करियर की शुरुआती मुश्किलों और शारीरिक बनावट, रंग या दिखावट के कारण झेले गए रिजेक्शन के बारे में भी बात की है। उन्होंने बताया कि कास्टिंग डायरेक्टर ने पहले फोन पर उनसे बहुत बातें कीं। उस समय वह इंडस्ट्री में नई थीं, इसलिए उन्हें लगा कि अगर वह बात नहीं करेंगी तो सामने वाला सोचेगा कि उन्हें काम में रुचि नहीं है।


डॉली ने कहा कि एक महिला होने के नाते यह समझना मुश्किल होता है कि जब कोई पुरुष काम का ऑफर देता है तो वह आपकी प्रतिभा की वजह से है या किसी और वजह से। यह बहुत भ्रमित करने वाला था।


वह डायरेक्टर उन्हें एक फाइव-स्टार होटल में ले गया, जहां उसने अपनी पेशेवर सीमा पार कर दी। जानकारी के अनुसार, डायरेक्टर ने डॉली को जबरदस्ती किस करने की कोशिश की और उनके साथ बदसलूकी करने लगा। जिसके बाद डॉली ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह वहां से बचकर भाग निकली।


इस डरावने अनुभव के बाद भी, डॉली ने अपने करियर में आगे बढ़ने का फैसला किया और वह एक सफल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अभिनेत्री बनीं।

Next Story