
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- दोनों बहनों ने किया है...
दोनों बहनों ने किया है सिंग इज किंग संग रोमांस, एक का फिल्मों में चलता है जादू, दूसरी म्यूजिक में...जानें कौन

मुंबई। कृति सेनन बॉलीवुड की एक मशहूर और टैलेंटेड अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है। कृति सेनन के साथ ही उनकी बहन नुपुर सेनन ने भी म्यूजिक की दुनिया में कदम रखा है। कृति और नुपुर दोनों बहनों ने सिंग इज किंग के साथ रोमांस किया है। जी हां आज हम बात कर रहे हैं फिटनेस फ्रीक अक्षय कुमार की। बता दें कि एक्टर उम्र में इन दोनों से काफी बड़े हैं, लेकिन रोमांस और कामेडी में अक्षय का जवाब नहीं।
कृति सेनन ने फिल्मी दुनिया में किया मुकाम हासिल
कृति सेनन बॉलीवुड में खुद को साबित किया है। यही वजह है कि आज वह शाहरुख खान, वरुण धवन, प्रभास से लेकर काजोल संग खूब काम कर रही हैं। कृति सेनन ने साल 2014 में तेलुगू फिल्म नेनोक्कड़ेन से बतौर एक्ट्रेस करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने उसी साल बॉलीवुड में भी कदम रखा। उनकी पहली फिल्म थी टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंती। पहली ही बारी में कृति की फिल्म हिट हो गई और वह आगे चलकर सफलता के मुकाम को हासिल की। उनकी फिल्म मिमी के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। कृति सेनन बच्चन पांडे अक्षय कुमार के साथ नजर आ चुकी हैं। शाहरुख खान के साथ दिलवाले, सुशांत सिंह राजपूत के साथ राब्ता तो पंकज त्रिपाठी के साथ उनकी मिमी फिल्म आई।
नुपुर सेनन ने भी अक्षय संग किया है रोमांस
वहीं नुपुर सेनन की बात करें तो उन्होंने करियर की शुरुआत म्यूजिक एल्बम से की। उसक बाद साल 2023 में उन्होंने रवि तेजा के साथ टाइगर नागेश्वर राव के साथ लीड रोल में कदम रखा। हालांकि, अक्षय कुमार और नूपुर सेनन ने अभी तक कोई फिल्म नहीं की है, लेकिन उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया है, जैसे फिलहाल और फिलहाल 2 मोहब्बत। उन्होंने फिलहाल गाने में काम किया है और फिर फिलहाल 2 मोहब्बत में भी साथ नजर आए। नूपुर सेनन अभी इंडस्ट्री में पैर जमाने की कोशिश में लगी हैं।
कृति सेनन को सेरोगेसी पर बनी फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। साथ ही उनकी एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हुई थी।
गौरतलब है कि कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म भीआने वाली हैं, उनके अपोजिट में होंगे धनुष। इस फिल्म का नाम है तेरे इश्क में।