
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- जेपी नड्डा ने कहा-...
जेपी नड्डा ने कहा- उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव निर्विरोध हो इसलिए एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के लिए विपक्ष से मांगेंगे समर्थन

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को आगामी होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने इसकी जानकारी दी है। उपराष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए या इंडी गठबंधन में किसका पलड़ा भारी होगा 9 सितंबर को पता चलेगा।
सीपी राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं
सीपी राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। जबकि, इंडी गठबंधन ने अभी उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि हम विपक्ष से भी बात करेंगे। हमें उनका समर्थन मिलना चाहिए, जिससे इस पद के लिए निर्विरोध चुनाव हो सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी है।
उपराष्ट्रपति चुनाव में किसका पलड़ा होगा भारी
उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 9 सितंबर को होगा। चुनाव के परिणाम भी उसी दिन सामने आएंगे। भारत में उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्य वोट देते हैं। इसमें मनोनित सदस्यों को भी वोट देने का अधिकार प्राप्त होता है।
मौजूदा स्थिति में एनडीए गठबंधन का संख्या बल में अधिक है। दोनों सदनों की संयुक्त क्षमता को 786 सदस्यों की है। हालांकि, इसमें 6 सीटें अभी खाली हैं। जिसमें 1 लोकसभा (बशीरहट,पश्चिम बंगाल) की सीट एवं पांच राज्य सभा में, जिसमें चार जम्मू-कश्मीर और एक पंजाब में सीट रिक्त है।
आंकड़े का गणित
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति के पद के लिए उम्मीदवार को जीतने के लिए कम से कम 349 वोटों की आवश्यकता होती है। वर्तमान में एनडीए के आंकड़े का गणित अच्छी है। एनडीए के पास लोकसभा में 542 में से 293 सदस्य हैं। जबकि, राज्यसभा में 129 सांसद हैं। इसमें मनोनित सदस्यों का समर्थन भी जुड़ा हुआ है।