Begin typing your search above and press return to search.
Photos / Videos

अरब सागर में पहली बार आईएनएस विक्रमादित्य-विक्रांत: नेवी के सबसे बड़े युद्धाभ्यास में 35 फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर और पनडुब्बी ने लिया हिस्सा

Shivam Saini
10 Jun 2023 6:12 PM IST
अरब सागर में पहली बार आईएनएस विक्रमादित्य-विक्रांत: नेवी के सबसे बड़े युद्धाभ्यास में 35 फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर और पनडुब्बी ने लिया हिस्सा
x

हिंद महासागर में चीन के बढ़ते दखल का मुकाबला करने के लिए भारतीय नौसेना ने शनिवार को अरब सागर में सबसे बड़ा युद्धाभ्यास किया. पहली बार नौसेना ने अपने दोनों विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य और आईएनएस विक्रांत को एक साथ समुद्र में उतारा।

इन विमानों से मिग-29के समेत 35 लड़ाकू विमानों को भी उड़ाया गया था। इसके साथ ही भारतीय नौसेना ने समुद्र के अंदर अपनी ताकत दिखाने के लिए पनडुब्बी का भी परीक्षण किया।

एक्सरसाइज में फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर, पनडुब्बी शामिल हैं

पिछले कुछ सालों में यह भारतीय नौसेना का अब तक का सबसे बड़ा अभ्यास है। मिग के अलावा भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर MH60R, कामोव, सी-किंग, चेतक और ALH ने भी उड़ान भरी थी। इसके अलावा रात में भी विमानवाहक पोत से फाइटर जेट्स ने उड़ान भरी।

नेवी ने कहा- हमारा उद्देश्य समुद्री सीमा की रक्षा करना है

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा- भारतीय नौसेना ने अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा, क्षेत्रीय स्थिरता और समुद्री सीमा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अभ्यास किया है।





















Next Story