Begin typing your search above and press return to search.
State

फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की 25 गाड़ियां पहुंची; 100 से ज्यादा फायरकर्मी बुझाने में जुटे

SaumyaV
24 March 2024 6:55 PM IST
फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की 25 गाड़ियां पहुंची; 100 से ज्यादा फायरकर्मी बुझाने में जुटे
x

आग किस वजह से लगी है, अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल मौके पर आग बुझाने का काम जोर-जोर से किया जा रहा है। आग बुझाने में अभी लंबा वक्त लग सकता है।

बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके के डीएसआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग थोड़ी देर पहले लगी है, मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां रवाना कर दी गई हैं। आग बुझाने में अभी लंबा वक्त लग सकता है। डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एस के दुआ सहित 100 से ज्यादा फायर कर्मियों की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई हैं।

हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। आग किस वजह से लगी है, अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल मौके पर आग बुझाने का काम जोर-जोर से किया जा रहा है। फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोपहर 12:00 बजे आग लगने की सूचना मिली थी।

Next Story