दिल्ली क्रैकर बैन 2023: इस साल भी जारी रहेगा पटाखों पर बैन, दिल्ली सरकार ने जारी किए ये निर्देश
दिल्ली सरकार ने शीतकालीन प्रदूषण पर अंकुश लगाने की कार्य योजना के तहत पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस साल दिवाली पर भी राजधानी दिल्ली में पटाखों की बिक्री और जलाने पर प्रतिबंध जारी रहेगा। दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस को ये निर्देश जारी किए हैं.
पिछले कई सालों से वायु प्रदूषण को देखते हुए पटाखों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। दिल्ली सरकार ने पड़ोसी राज्यों से भी पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने की अपील की है. दिल्ली सरकार ने कहा कि उसने शीतकालीन प्रदूषण पर अंकुश लगाने की कार्य योजना के तहत पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।
दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस को निर्देश जारी किए हैं कि किसी को भी पटाखों से जुड़ा लाइसेंस न दिया जाए. आपको बता दें कि पिछले साल भी राजधानी दिल्ली में पटाखों पर बैन लगाया गया था.दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पड़ोसी राज्यों से भी पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की अपील की गई है. सर्दी के मौसम में दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और सुप्रीम कोर्ट/एनजीटी के निर्देशों को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने यह फैसला लिया है.
मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है.|
https://twitter.com/praveenskapoor/status/1701152138033045668?s=20