Delhi: राजधानी में करीब 25 करोड़ की सबसे बड़ी चोरी के मामले में छत्तीसगढ़ से दो को पकड़ा, 25 किलो सोना बरामद
छत्तीसगढ़ पुलिस ने शातिर चोर लोकेश श्रीवास और उसके साथी शिवा चंद्रवंशी को 25 किलो सोने के साथ पकड़ा है. पुलिस ने लोकेश श्रीवास के पास से 25 किलो सोने के अलावा नकदी और अन्य आभूषण भी बरामद किये हैं. दुर्ग पुलिस ने लोकेश को कोहका से हिरासत में लिया है.
बताया जा रहा है कि चोरी का यह सारा सामान दिल्ली में हुई चोरी का है. लोकेश की तलाश बिलासपुर और राजनांदगांव पुलिस को भी थी। इसके पहले भी आकाशगंगा में पारख ज्वेलर्स में हुई चोरी के मामले में दुर्ग पुलिस ने लोकेश श्रीवास को 100 फीसदी माल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. फिलहाल दुर्ग पुलिस लोकेश श्रीवास से एक अन्य मामले में पूछताछ कर रही है.
आरोपी लोकेश ने साल 2021 में छत्तीसगढ़ के दुर्ग से 40 किलो सोना चुराया था. इस मामले में मध्य प्रदेश पुलिस लोकेश और उसके साथी की तलाश कर रही थी. मध्य प्रदेश पुलिस ने लोकेश के साथी को गिरफ्तार किया था और उसके साथी ने बताया था कि लोकेश दिल्ली में बड़ी चोरी करने गया था. इसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी. दिल्ली पुलिस मध्य प्रदेश गई और मध्य प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी लोकेश को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस की टीम उसे दिल्ली ला रही है.
आरोपी लोकेश और उसके साथी ने आंध्र प्रदेश में भी बड़ी चोरी की थी. आंध्र प्रदेश पुलिस मध्य प्रदेश पहुंची थी. इसके बाद इन दोनों को लेकर खुलासे हुए. मध्य प्रदेश पुलिस ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस चोरी की इस सबसे बड़ी वारदात का खुलासा कर सकी.|