Begin typing your search above and press return to search.
एनसीआर

दिल्ली मेट्रो का ऑफर: 200 रुपए का टूरिस्ट कार्ड बनवाएं तो पूरा दिन कर सकेंगे सफर, 500 रुपए का बनवाएंगे तो तीन दिन कर सकेंगे यात्रा; ऐसे उठाएं फायदा

Abhay updhyay
4 Sep 2023 6:08 AM GMT
दिल्ली मेट्रो का ऑफर: 200 रुपए का टूरिस्ट कार्ड बनवाएं तो पूरा दिन कर सकेंगे सफर, 500 रुपए का बनवाएंगे तो तीन दिन कर सकेंगे यात्रा; ऐसे उठाएं फायदा
x

जी-20 सम्मेलन में शामिल होने आने वाले प्रतिनिधिमंडल और विदेशी पर्यटक 200 रुपये के कार्ड से पूरे दिन दिल्ली मेट्रो में यात्रा कर सकेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने चुनिंदा विशेष काउंटरों पर टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड की बिक्री शुरू कर दी है। दिल्ली आने के इच्छुक प्रतिनिधिमंडलों, विदेशी पर्यटकों और आम जनता के लिए मेट्रो स्टेशन।

कार्ड की सहायता से यात्री मेट्रो में अनगिनत यात्राएं कर सकेंगे। कार्ड दो प्रकार के होते हैं. 200 रुपये का कार्ड एक दिन के लिए वैध होगा और 500 रुपये का कार्ड तीन दिनों के लिए वैध होगा। इसमें 50 रुपये की रिफंडेबल सुरक्षा जमा राशि भी शामिल है। कार्ड की मदद से पर्यटक पूरे नेटवर्क में दिन की पहली से आखिरी ट्रेन तक निर्बाध यात्रा कर सकते हैं। किसी भी स्टेशन पर प्रवेश/निकास, सिस्टम में लंबे समय तक रुकने या लंबी दूरी की यात्रा के लिए पर्यटक स्मार्ट कार्ड पर कोई जुर्माना या अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। हालांकि, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह कार्ड काम नहीं करेगा। नेटवर्क सभी पर्यटक स्थलों को जोड़ता है।

दिल्ली मेट्रो शहर के लगभग सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों से जुड़ा हुआ है। इनमें लाल किला, जामा मस्जिद, अक्षरधाम मंदिर, कालकाजी मंदिर आदि शामिल हैं।


इन स्टेशनों से प्राप्त करें कार्ड

कश्मीरी गेट, चाँदनी चौक, चावड़ी बाज़ार, नई दिल्ली, राजीव चौक, पटेल चौक, केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जोर बाग, दिल्ली हाट-आईएनए, लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट, आईटीओ, मंडी हाउस, जनपथ, खान मार्केट, जेएलएन स्टेडियम, जंगपुरा, लाजपत नगर, बाराखंभा रोड, रामकृष्ण आश्रम मार्ग, झंडेवालान, सुप्रीम कोर्ट, इंद्रप्रस्थ, साउथ एक्सटेंशन, सरोजनी नगर, छतरपुर, कुतुब मीनार, हौज खास, नेहरू प्लेस, कालकाजी मंदिर, अक्षरधाम, टर्मिनल 1 आईजीआई एयरपोर्ट, करोल बाग।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story