Begin typing your search above and press return to search.
एनसीआर

Delhi-NCR Weather: अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना, जानें कितना गिरेगा तापमान, 17 अक्तूबर तक बदला रहेगा मौसम

Abhay updhyay
14 Oct 2023 12:19 PM GMT
Delhi-NCR Weather: अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना, जानें कितना गिरेगा तापमान, 17 अक्तूबर तक बदला रहेगा मौसम
x

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मैदानी इलाकों में जहां बारिश तो वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। राजधानी दिल्ली के मौसम विशेषज्ञों ने इस सप्ताह के अंत तक सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव आने की संभावना पहले ही जाहिर कर दी थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इससे तापमान में करीब तीन से चार डिग्री तक की कमी आएगी।


राजधानी में मौसम का मिजाज प्रतिदिन बदल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 15 से 17 अक्तूबर के बीच बारिश की संभावना है। इससे तापमान में और गिरावट आएगी। आईएमडी की वेबसाइट द्वारा जारी किए आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली के सफदरजंग इलाके में बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री दर्ज किया गया।

इससे पहले मौसम वैज्ञानिक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया था कि इस सप्ताह के अंत में एक पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे रहा है। इसका असर 15 अक्तूबर को जम्मू कश्मीर, व हरियाणा के उत्तरी हिस्से में देखने को मिलेगा। इसके बाद 16 अक्तूबर को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली में इसका असर रहेगा। इसके असर से 15 से 17 अक्तूबर के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story