Begin typing your search above and press return to search.
एनसीआर

दिल्ली: DUSU के नए अध्यक्ष का DMK नेता पर निशाना, कहा- स्टालिन जैसे लोगों को जुबान पर नियंत्रण रखना चाहिए

Abhay updhyay
25 Sep 2023 6:13 AM GMT
दिल्ली: DUSU के नए अध्यक्ष का DMK नेता पर निशाना, कहा- स्टालिन जैसे लोगों को जुबान पर नियंत्रण रखना चाहिए
x

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव (DUSU चुनाव) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अध्यक्ष पद समेत तीन पदों पर जीत हासिल की है. नवनियुक्त डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने कहा है कि बिना वजह सनातन धर्म पर आपत्तिजनक बयान देने वाले उदयनिधि स्टालिन जैसे लोगों को अपनी जुबान पर काबू रखना चाहिए। इस देश में 140 करोड़ लोग रहते हैं और कई धर्मों और संप्रदायों के लोग रहते हैं। सभी की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए और जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए जिससे समाज में नफरत पैदा हो।'

23 सितंबर को घोषित डूसू चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने वाले तुषार डेढ़ा ने अमर उजाला से कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी अपने आप में एक 'मिनी इंडिया' की तरह है। देश के हर कोने, हर प्रांत से हर धर्म और समुदाय के बच्चे यहां शिक्षा प्राप्त करने आते हैं। वे सभी के लिए समान रूप से काम करेंगे और इसमें सभी का सहयोग लेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में हर छात्र को आरामदायक माहौल उपलब्ध कराना सभी की जिम्मेदारी है और वह सभी को साथ लेकर इस काम को पूरा करेंगे.


राष्ट्रवादी विचारों के कारण विजय प्राप्त हुई

तुषार डेढ़ा ने कहा कि इस समय पूरे देश के युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना चरम पर है. उनकी जीत के पीछे सबसे बड़ा कारण बड़ी संख्या में युवाओं का राष्ट्रवादी विचारों को समर्थन देना था. आने वाले समय में यह विचारधारा निरंतर प्रगति करती रहेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद से प्रेरित युवा देश के लिए सबसे बड़ी संपत्ति हैं और यही पीढ़ी भारत को दुनिया में शीर्ष स्थान पर ले जाने में सबसे बड़ा योगदान देगी. वह दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को उनके हर सपने को पूरा करने में समर्थन देंगे।

दिल्ली यूनिवर्सिटी को नई जरूरतों के हिसाब से बदलने की जरूरत है

उन्होंने कहा कि नई आवश्यकताओं के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की आवश्यकताएं भी बदल गई हैं। यहां बड़ी संख्या में छात्र पढ़ने के बावजूद हॉस्टल की भारी कमी है। पुस्तकालयों एवं अन्य सुविधाओं की भारी कमी है। उनका प्रयास रहेगा कि यहां पढ़ने आने वाले प्रत्येक छात्र को उचित छात्रावास उपलब्ध हो सके।

Next Story