Begin typing your search above and press return to search.
एनसीआर

Delhi: राजधानी में एनआईए की छापेमारी, तीन आईएसआईएस आतंकियों की तलाश

Abhay updhyay
30 Sep 2023 6:07 AM GMT
Delhi: राजधानी में एनआईए की छापेमारी, तीन आईएसआईएस आतंकियों की तलाश
x

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) दिल्ली में आईएसआईएस आतंकियों की तलाश कर रही है। राजधानी में तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों के नाम मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ शफी उज्जमा उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्ला फैयाज शेख हैं। एनआईए ने उस पर 3 लाख रुपये का इनाम रखा है.

हाल ही में एनआईए ने गैंगस्टरों और खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ बड़ा फैसला लिया था और देश के कई राज्यों में छापेमारी की थी. गैंगस्टरों की तलाश में एनआईए ने दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तराखंड के 50 से ज्यादा इलाकों में छापेमारी की थी.

एनआईए ने यह कदम आतंकियों और ड्रग डीलरों के बीच सांठगांठ को खत्म करने के मकसद से उठाया है. दरअसल, भारत में बैठे आतंकियों के मददगार विदेशों में रह रहे आतंकियों और गैंगस्टरों को हवाला चैनल के जरिए हथियार और ड्रग्स सप्लाई करते हैं।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story