Begin typing your search above and press return to search.
एनसीआर

Faridabad News: स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में 25 टीमें तैनात की हैं

Abhay updhyay
20 July 2023 10:44 AM GMT
Faridabad News: स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में 25 टीमें तैनात की हैं
x

फरीदाबाद। बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की 25 टीमें लगाई गई हैं। ये टीमें प्रभावित क्षेत्रों के साथ-साथ रहने के लिए बनाए गए राहत शिविरों में भी लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगी। जांच के दौरान व्यक्ति का इलाज किया जाएगा और उसे इलाज के लिए आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ये गठित टीमें जिला सिविल सर्जन डॉ. विनय गुप्ता के नेतृत्व में कार्य करेंगी। इन टीमों के अलावा मोबाइल मेडिकल यूनिट और एम्बुलेंस सेवा भी प्रभावित इलाकों में उपलब्ध रहेगी ताकि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर मदद मिल सके.

14 शेल्टर होम बनाये गये हैं

यमुना में बाढ़ आने के बाद प्रशासन की ओर से 14 होम शेल्टर बनाए गए थे। जिनमें प्रभावित लोग रह रहे हैं. ये आश्रय गृह गांव हैं बसंतपुर, ददसिया, किदावली, लालपुर, मौजमाबाद, भसकोला, महावतपुर, अमीपुर, सिधौला, चिरसी, कबूलपुर पट्टी महताब, कबूलपुर पट्टी परवरिश गांव, अकबरपुर, मजरा शेखपुरा, दयालपुर, मंझावली, गुरसन, नगला मजरा चांदपुर, शाहजहांपुर , साहुपुरा, बीकूका, दुलहीपुर, नतीफपुर, जफरपुर मा जरा छांयसा, छांयसा और मोहना कनवारा, डूंगरपुर, रायपुर कलां, पल्हैड़ा और तिलोरी खादर में बने हैं। इन सभी में जरूरी दवाओं के अलावा डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गयी है. इसके साथ ही हर जगह मोबाइल मेडिकल यूनिट और एंबुलेंस की तैनाती की गई है. जिला सिविल सर्जन डॉ. विनय गुप्ता ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को कोई जानकारी चाहिए या जिला प्रशासन को किसी प्रकार की जानकारी देनी है तो वे डीआरओ कार्यालय में स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0129-2227937 पर दे सकते हैं. सेक्टर-12 में स्थित है। इसके अलावा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए आप शेल्टर होम से संपर्क कर सकते हैं।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story