गाजियाबाद: सोसायटी की महिला सुरक्षा गार्ड से सामूहिक दुष्कर्म, सिक्योरिटी कंपनी का मैनेजर निकला 'राक्षस'
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की लोटस सृष्टि सोसायटी में रविवार को एक महिला सिक्योरिटी गार्ड से रेप का मामला सामने आया है। आरोप सिक्युरिटी कंपनी के मैनेजर पर है। पुलिस ने प्रबंधक को हिरासत में ले लिया है।
मामले में पीड़िता के परिजनों ने मैनेजर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डॉक्टर फूड पॉइजनिंग की भी आशंका जता रहे हैं. मेडिकल रिपोर्ट आने पर स्थिति साफ होगी।
एसीपी वेवसिटी ने बताया कि थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में शिकायत मिली थी कि सृष्टि अपार्टमेंट में महिला गार्ड के तौर पर काम करने वाली 19 साल की लड़की के साथ अजय और दो अन्य अज्ञात लोगों ने छेड़छाड़ की है. इस आधार पर थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पर अभियोग पंजीकृत कर आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया गया है। टीमें गठित कर दी गई हैं और अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.|