Begin typing your search above and press return to search.
एनसीआर

Ghaziabad: छात्र ने मंच पर लगाया जय श्री राम का नारा तो भड़कीं महिला प्रोफेसर, मंच से नीचे उतार; वीडियो वायरल

Abhay updhyay
21 Oct 2023 8:02 AM GMT
Ghaziabad: छात्र ने मंच पर लगाया जय श्री राम का नारा तो भड़कीं महिला प्रोफेसर, मंच से नीचे उतार; वीडियो वायरल
x

गाजियाबाद के एनएच-9 स्थित एबीईएस कॉलेज में आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम में परफॉर्मेंस देने गए छात्र ने मंच से जय श्री राम का नारा लगाया। इसके बाद कॉलेज की शिक्षिका ने छात्र को बिना परफॉर्मेंस के ही मंच से उतार दिया। इसी को लेकर छात्रों के दो गुटों ने कॉलेज में हंगामा किया। मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया। किसी तरह उन्होंने छात्रों के दोनों गुटों को समझाकर शांत किया। इसके बाद कार्यक्रम को बीच में रोक दिया गया। उधर, हिंदू रक्षा दल ने शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर हिंदू रक्षा दल ने हंगामे की चेतावनी दी है। बताया जा रहा है कि मामले के तूल पकड़ते ही कॉलेज ने जांच कमेटी बनाई है। बताया जा रहा है कि कॉलेज ने शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन था। कार्यक्रम के दौरान छात्र को मंच पर बुलाया गया। छात्र के मंच पर पहुंचने पर सामने बैठे स्कूल के अन्य छात्रों ने जय श्री राम का उद्घोष किया। इसके जवाब में छात्रा ने भी मंच से जय श्री राम बोल दिया। छात्र के जय श्री राम बोलते ही टीचर नाराज हो गईं और उसे मंच से उतार दिया। टीचर का कहना है कि यह कॉलेज का सांस्कृतिक प्रोग्राम है और इसमें यह अलाउड नहीं है।

कुछ लोग जहां छात्र के समर्थन में उतर आए। जबकि कुछ लोगों ने शिक्षण संस्थान में इस तरह से नारे लगाए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई । मंच से उतारने वाली शिक्षिका का फोटो व घटनाक्रम का वीडियो भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। कॉलेज प्रबंधन ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। इस बारे में एसीपी सलोनी अग्रवाल का कहना है कि मौके पर पुलिस को भेजा गया था। शांति व्यवस्था को कोई खतरा नहीं है। कॉलेज की आंतरिक समिति मामले की जांच कर रही है।

Next Story