Begin typing your search above and press return to search.
एनसीआर

Gurugram News: छह साल के बच्चे पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया.

Abhay updhyay
20 July 2023 6:09 AM GMT
Gurugram News: छह साल के बच्चे पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया.
x

हरियाणा के ध्यानार्थ

  • छह साल के बच्चे पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया।
  • मासूम मंगलवार देर रात ट्यूशन से अपनी मां के साथ घर लौट रहा था
  • मां ने बचाने का प्रयास किया तो उस पर भी हमला कर दिया, दोनों को छुट्टी दे दी गयी
  • आरोपी मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है, पुलिस तलाश में जुटी

गुरूग्राम. मंगलवार की शाम सिरहौल गांव में अपनी मां के साथ ट्यूशन से घर लौट रहे छह वर्षीय आयुष पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। बच्ची की गर्दन और हाथ पर किसी नुकीली चीज के निशान थे. आयुष को बचाने का प्रयास करने पर आरोपियों ने उसकी मां शोभा कुमारी पर भी हमला कर घायल कर दिया. मां-बेटे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दोनों को बुधवार को छुट्टी दे दी गई। आरोपी की पहचान झारखंड निवासी बिलसिन मिंझ के रूप में हुई है। वह मानसिक रूप से कमजोर बताया जाता है. घटना से कुछ घंटे पहले उसे फ्लाईओवर के पास घूमते हुए देखा गया था. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पीड़ित परिवार ने मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है।मंगलवार शाम बिहार निवासी शोभा कुमारी अपने बेटे आयुष को ट्यूशन से लेकर घर लौट रही थी। तभी अर्धनग्न अवस्था में आए एक युवक ने बच्ची पर हमला कर दिया। यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि सिरहौल में किराए पर रहने वाला आरोपी पास की ही एक कंपनी में सफाई कर्मचारी है.सोमवार शाम से ही उनकी मानसिक स्थिति अचानक खराब हो गई। इसके बाद वह एयरफोर्स स्टेशन के पास जाकर बैठ गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान वह अजीब बातें करता था। करीब छह घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को उसके परिजनों के हवाले कर दिया. मंगलवार शाम को वह उन्हें चकमा देकर भाग गया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story