Begin typing your search above and press return to search.
एनसीआर

हरियाणा: बिना दस्तावेजों के सोना और मोबाइल फोन खरीदने वालों पर होगी कार्रवाई; एसपी ने कहा- खरीदते समय सोना और मोबाइल जरूर रखें

Abhay updhyay
22 Sep 2023 1:19 PM GMT
हरियाणा: बिना दस्तावेजों के सोना और मोबाइल फोन खरीदने वालों पर होगी कार्रवाई; एसपी ने कहा- खरीदते समय सोना और मोबाइल जरूर रखें
x

पलवल पुलिस ने बिना दस्तावेजों के सोना और मोबाइल फोन खरीदने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशू सिंगला ने एडवाइजरी देते हुए लोगों से अपील की है कि सोना, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान दस्तावेजों के आधार पर ही खरीदें.

एसपी ने ज्वेलर्स एसोसिएशन को आभूषण व कीमती सामान की खरीद-बिक्री के समय सत्यापन करने को कहा है. अगर कोई स्वर्ण व्यवसायी ऐसा नहीं करता है तो चोरी में उसकी संलिप्तता मानी जायेगी. उन्होंने कहा कि अगर बिना कागजात के आभूषण या कीमती सामान बरामद हुआ तो सोना कारोबारी पर कार्रवाई तय है. इसी तरह उन्होंने मोबाइल विक्रेताओं से भी अपील की है कि आजकल लोग महंगे आईफोन और अन्य फोन खरीदकर व्यापारियों और मोबाइल विक्रेताओं को औने-पौने दाम पर बेच देते हैं.

इसे रोकने के लिए मोबाइल विक्रेताओं को पहल करनी चाहिए। जो भी व्यक्ति मोबाइल बेचने आ रहा है उसका बिल अवश्य लें। जिस व्यक्ति को आप पुराना मोबाइल बेच रहे हैं उसे बिल दें। यदि वे ऐसा नहीं कर रहे हैं तो वे भी अपराध की श्रेणी में आते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ मामला दर्ज करने का भी प्रावधान किया गया है.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story