Begin typing your search above and press return to search.
State

वकीलों पर लाठीचार्ज: अधिवक्ताओं ने मानव शृंखला बनाकर जताया विरोध, मांगें पूरी न होने तक विरोध का किया ऐलान.

Abhay updhyay
13 Sept 2023 5:37 PM IST
वकीलों पर लाठीचार्ज: अधिवक्ताओं ने मानव शृंखला बनाकर जताया विरोध, मांगें पूरी न होने तक विरोध का किया ऐलान.
x

29 अगस्त को हापुड में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं का गुस्सा थम नहीं रहा है। घटना के बाद से अधिवक्ता लगातार हड़ताल पर हैं. इसी क्रम में बुधवार को यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ता बड़ी संख्या में काला आम चौराहे पर पहुंचे और जाम लगा दिया। उन्होंने चौराहे के चारों ओर मानव शृंखला बनाकर और करीब 15 मिनट तक वाहनों की आवाजाही रोककर भी विरोध जताया।

हालांकि इस दौरान पुलिस बल भी नजर आया. लेकिन, अधिवक्ता पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। इसके बाद वकील एकत्रित होकर कोर्ट परिसर पहुंचे, जहां देखा गया कि कोई वकील कोर्ट में काम कर रहा है या नहीं. जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र पाल सिंह तोमर ने बताया कि हड़ताल अभी भी जारी है, जब तक सरकार अधिवक्ताओं की मांगें नहीं मान लेती, हड़ताल इसी तरह जारी रहेगी। साथ ही वकील आंदोलन करते रहेंगे.

अधिवक्ताओं ने मानव शृंखला बनायी

हापुड बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने तहसील चौपला पर मानव शृंखला बनाई। इस दौरान दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने और तत्काल स्थानांतरण करने समेत कई मांगों को लेकर नारेबाजी की गयी. बुधवार को हापुड़ बार एसोसिएशन के सदस्य तहसील चौपला पर पहुंचे और मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी करने लगे। अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक धरना जारी रहेगा। इस दौरान करीब 15 मिनट तक यातायात बाधित रहा।

बार एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि मानव शृंखला बनाकर मुख्यमंत्री को संदेश दिया जा रहा है कि जब तक अधिवक्ताओं की मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक विरोध जारी रहेगा. अधिवक्ताओं पर पुलिसकर्मियों द्वारा किये गये लाठीचार्ज का विरोध जारी रहेगा. बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश एवं केंद्रीय संघर्ष समिति से प्राप्त निर्देश के अनुसार कार्य किया जाएगा।

Next Story