Begin typing your search above and press return to search.
State

मोनू मानेसर: हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को गुरुग्राम से पकड़ा, नासिर-जुनैद हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई

Abhay updhyay
12 Sept 2023 3:26 PM IST
मोनू मानेसर: हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को गुरुग्राम से पकड़ा, नासिर-जुनैद हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई
x

भिवानी में जिंदा जलाए गए नासिर-जुनैद की हत्या मामले में हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गौ रक्षक मोनू मानेसर को पुलिस ने गुरुग्राम से हिरासत में लिया है. हरियाणा पुलिस अब उसे राजस्थान पुलिस को सौंप सकती है. मोनू मानेसर पर भिवानी में जिंदा जलाए गए नासिर और जुनैद की हत्या का आरोप है।

मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस के सीआईए स्टाफ ने मंगलवार रात करीब 12 बजे आईएमटी मानेसर 1 से पकड़ा था। मोनू को उसके गांव के बाजार से हिरासत में लिया गया है. गुरुग्राम के अधिकारियों का कहना है कि मोनू को गुरुग्राम पुलिस ने नहीं उठाया है. बल्कि सीआईए स्टाफ ने उसे हिरासत में ले लिया है.

आपको बता दें कि गोरक्षक मोनू मानेसर भिवानी में जिंदा जलाए गए नासिर और जुनैद की हत्या के बाद आठ महीने से फरार था. 16 फरवरी 2023 को हरियाणा के भिवानी में एक बोलेरो में दो शव जले हुए मिले थे.

जांच के बाद पता चला कि दोनों शव राजस्थान के गोपालगढ़ के रहने वाले जुनैद और नासिर के हैं. नासिर और जुनैद की हत्या का आरोप हरियाणा के कई गौरक्षकों पर लगा. इनमें मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव सबसे चर्चित नाम था.

गौरतलब है कि मोनू मानेसर बजरंग दल का सदस्य और गौरक्षक है. वह गुरुग्राम के मानेसर का रहने वाला है। मोनू मानेसर को बजरंग दल की गौ रक्षा टास्क फोर्स इकाई और गौ रक्षा दल के प्रमुख के रूप में भी जाना जाता है। 31 जुलाई 2023 को हरियाणा के नूंह में हिंसा भड़काने के मामले में मोनू मानेसर का नाम भी शामिल था. मोनू के साथ हिंसा के मुख्य आरोपी बिट्टू बजरंगी का एक भड़काऊ वीडियो सामने आया था.|

https://x.com/PTI_News/status/1701507235128422900?s=20


Next Story