Begin typing your search above and press return to search.
एनसीआर

मूसलाधार बारिस से सड़के बनी तालाब ,नॉएडा समेत ग्रेटर नॉएडा के स्कूल आज रहेंगे बंद

Abhay updhyay
26 July 2023 6:29 AM GMT
मूसलाधार बारिस से सड़के बनी तालाब ,नॉएडा समेत ग्रेटर नॉएडा के स्कूल आज रहेंगे बंद
x

अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर साइबर फ्रॉड हो रहा है। एआई से दोस्तों और रिश्तेदारों की आवाज बदल कर साइबर जालसाज कॉल कर ठगी कर रहे हैं। अगर कोई आपको रिश्तेदार बताकर फोन करता है और मदद के नाम पर पैसे मांगता है तो सावधान हो जाएं। यूपी साइबर क्राइम अब हाल के महीनों में रिपोर्ट की गई वॉयस कॉल धोखाधड़ी में एआई के इस्तेमाल की जांच कर रहा है। एआई के जरिए हो रहे साइबर फ्रॉड को लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की गई है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विस्तार के साथ ही साइबर जालसाजों ने लोगों को ठगने का नया तरीका अपना लिया है। अभी तक सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल, ओटीपी समेत अन्य तरीकों से धोखाधड़ी की जा रही थी, लेकिन अब धोखेबाज एआई के वॉयस क्लोनिंग टूल की मदद ले रहे हैं। यह टूल आपकी आवाज की इतनी अच्छी नकल करता है कि आप अपनी आवाज और टूल की आवाज में अंतर नहीं कर पाएंगे। इसके लिए साइबर अपराधी सबसे पहले ठगी के लिए एक व्यक्ति को चुनते हैं. इसके बाद हम उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल देखते हैं और उसका कोई ऑडियो और वीडियो अपने पास रखते हैं.

इसके बाद एआई के वॉयस क्लोनिंग टूल की मदद से उसकी आवाज को क्लोन कर लेते हैं. फिर उनकी आवाज में उनके परिचितों को फोन किया जाता है और बताया जाता है कि उनका एक्सीडेंट हो गया है या किसी आपात स्थिति के बारे में बताकर उन्हें ठगा जा रहा है। यूपी साइबर क्राइम के एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह का कहना है कि एनसीआर में साइबर ठगी के कई मामलों की जांच एआई की मदद से की जा रही है. हाल के महीनों में ऐसे दर्जनों मामले सामने आए हैं, जिनमें एआई के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है। साइबर क्राइम की टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

तीन से पांच सेकेंड की आवाज से वॉइस क्लोनिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए किसी की भी आवाज कॉपी करने के लिए सिर्फ तीन से पांच सेकेंड के वीडियो की जरूरत होती है। साइबर अपराधी फेसबुक, इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर सर्च कर किसी भी आवाज का सैंपल ले लेते हैं. इसके बाद आवाज का क्लोन बनाकर अपने परिचितों और रिश्तेदारों को कॉल की जाती है। आवाज की क्लोनिंग ऐसी है कि पति-पत्नी, बाप-बेटा भी आवाज नहीं पहचान पाते।


यदि आपके पास किसी रिश्तेदार का फोन आए तो पहले पता कर लें

हाल के दिनों में ऐसी घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है. दोस्त और रिश्तेदार बनकर मदद और इमरजेंसी के नाम पर लाखों की ठगी कर रहे हैं। अगर आपके पास किसी दोस्त या रिश्तेदार की आवाज में किसी नंबर से कॉल आती है, तो सतर्क हो जाएं। तुरंत उन्हें फोन करके पहले जानकारी लें फिर पैसे दें। अगर सिर्फ आवाज पहचानकर पैसे दिए तो फंस जाओगे।

धोखाधड़ी से बचने के लिए करें यह उपाय

  • अलग-अलग खातों के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखें, एक जैसे पासवर्ड बनाने से बचें.
  • अगर आपके पास किसी दोस्त या रिश्तेदार की आवाज में पैसों के लिए कॉल आती है तो एक बार खुद भी फोन करके इसकी पुष्टि कर लें।
  • अगर आप साइबर ठगी के शिकार हैं तो हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें।
Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story