Begin typing your search above and press return to search.
एनसीआर

सलमान हत्याकांड: दिल्ली में चाकू से हमला कर इस वजह से की थी युवक की हत्या, मुख्य आरोपी और दो नाबालिग पकड़े

Abhay updhyay
6 Sep 2023 8:00 AM GMT
सलमान हत्याकांड: दिल्ली में चाकू से हमला कर इस वजह से की थी युवक की हत्या, मुख्य आरोपी और दो नाबालिग पकड़े
x

दिल्ली के हर्ष विहार में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो नाबालिग हैं. एक आरोपित अभी भी फरार है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा हुआ फोन, खून से सना चाकू और कपड़े बरामद कर लिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, यूपी के बुलंदशहर के गांव लखावटी निवासी सलमान (25) पुत्र रौनक की 31 अगस्त की रात को तीन नाबालिगों समेत चार लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मृतक मीत नगर गेट के पास पानी बनाने का काम करता था। , ज्योति नगर। 31 अगस्त की रात करीब 10.30 बजे अपनी मां से बात हुई थी. इसके बाद उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

पुलिस के मुताबिक, 31 अगस्त की रात अभिषेक ठाकुर और तीन अन्य साथियों (एक नाबालिग अभी भी फरार है) ने सलमान को मंडोली में श्मशान घाट के पास एक सुनसान जगह पर रोक लिया। उन्होंने उसे लूटने का प्रयास किया। जब उसने विरोध किया तो एक आरोपी ने सलमान को पीछे से पकड़ लिया और अभिषेक ठाकुर ने उस पर कई वार कर दिए.

आरोपियों ने सलमान से उनका फोन और कुछ नकदी (लगभग 500 रुपये) लूट ली और मौके से भाग गए। हत्या करने के बाद आरोपी ऑटो लेकर नरेला पहुंचा. यहां वह एक रिश्तेदार के घर सो गया। लूटे गए फोन को अभिषेक ठाकुर ने अगले दिन 1600 रुपये में अज्ञात खरीदार को बेच दिया.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी अभिषेक समेत उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इसके अलावा एक अन्य नाबालिग आरोपी की तलाश की जा रही है. सभी आरोपित नंद नगरी गली नंबर एक के रहने वाले हैं।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story