Begin typing your search above and press return to search.
एनसीआर
सीमा-सचिन का नया आशियाना: नवरात्र में किया नए घर में प्रवेश, वकील एपी सिंह भी हुए शामिल
Abhay updhyay
18 Oct 2023 6:31 AM GMT
x
पाकिस्तान से चार बच्चों संग आई सीमा हैदर और सचिन मीणा ने लोगों से मदद में मिले रुपयों से नया कमरा बनाया है। बताया गया है कि सोशल मीडिया पर रील आदि से अभी उन्हें कोई कमाई नहीं हुई है।
मंगलवार को वकील डॉ. एपी सिंह के साथ सीमा हैदर ने नए कमरे में प्रवेश किया। नए कमरे में सीमा-सचिन ने अपनी सुख सुविधा के सामान का बंदोबस्त करने के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वकील एपी सिंह की तस्वीर लगाई है। इसके अलावा भगवान श्रीकृष्ण आदि देवी देवताओं के भी चित्र और तस्वीरें लगाई गई हैं। नवरात्र के अवसर पर पूजा अर्चना भी की गई।
TagsNoida News
Abhay updhyay
Next Story