
आज का राशिफल: मेष से मीन तक कैसा रहेगा आपका दिन, जानें किन्हें मिलेगा प्रेमी का सहयोग

मेष राशि
मेष राशि वाले को जुलाई के महीने के शुरुआत में लव लाइफ को लेकर संतुष्ट रहेंगे। प्रेमी का भरपूर सहयोग मिलेगा। माह के दुसरे सप्ताह में अचानक से रिश्ते में बदलाव आएगा। प्रेमी के साथ पुरानी पुरानी बात को लेकर विवाद बनेगा। पार्टनर से विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है। जो लोग सिंगल है किसी को डेट कर रहे है रिश्ते को लेकर जल्दबाजी नहीं करे परिणाम नकारात्मक रहेगा।
वृष राशि
वृष राशि वाले को प्रेम जीवन में अचानक से बदलाव आएगा। पुरानी विवाद दूर होगा रिश्ते को नया रूप देने का प्रयत्न करेगे। लेकिन एक मयान में दो तलवार की कहानी सत्यार्थ होगी। जाए तो कहा जाए लव लाइफ में में प्रसन्न रहेंगे। प्रेमी के साथ इंजॉय करेगे।वैवाहिक जीवन में उथल पुथल रहेगा पत्नी या पति का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा सावधानी रखे।
मिथुन
मिथुन राशि वाले को जुलाई के महीने लव लाइफ के लिए साधारण रहेगा। प्रेमी के साथ खूब इंजॉय करेगे। प्रेम जीवन में खूब आनंद प्राप्त करेगे काम का बोझ बढ़ने के कारण रिश्ते को मेंटेन नहीं करेगे। जिसे रिश्ते में आए दिन विवाद बनेगा पार्टनर को प्रसन्न रखे। सोशल मिडिया से जुड़े है प्रितम से दूर है आपसी समझदारी के कारण रिश्ता को मजबूत प्रदान करेगे। विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है।
कर्क
कर्क राशि वाले को जुलाई के महीने में लव लाइफ मिला जुला रहेगा। प्रितम के साथ रोमांटिक बात करे उनके साथ लंबी डेट पर जाए। रिश्ता मजबूत होगा। मंगल केतु प्रेम जीवन तनाव देंगे। एक दुसरे को रूठने मनाने की प्रक्रिया लगा रहेगा। प्रितम से रोमांटिक बाते करें। उन्हें आकर्षित करने का प्रयत्न करे रोमांटिक बात करें।
सिंह
सिंह राशि वाले जुलाई के महीने में प्रेम संबंध को लेकर उत्साहित रहेंगे। प्रेमी का सहयोग मिलेगा। लव लाइफ का लुफ्त उठाएंगे। पार्टनर के साथ रोमांटिक बाते करे प्रेम जीवन में ताजगी महसूस करेगे। जो लोग सिंगल है वैवाहिक जीवन मिला जुला रहेगा। बच्चे में व्यस्त रहने के कारण प्रेम रोमांस में कमी बनेगा लेकिन रिश्ते पर कोई खाश असर नहीं पड़ेगा।
कन्या
कन्या राशि वाले को जुलाई के महीने में लव लाइफ में प्रसन्न रहेंगे। शुक्र अच्छे स्थति में है पार्टनर का सहयोग मिलने से प्रेम जीवन में रोमांस की वृद्धि होगा। प्रितम के पक्ष से विवाह का प्रस्ताव मिलेगा सिंगल है। किसी के प्रति चाहत है। इंतजार नहीं करे प्यार का इजहार करें।
तुला
तुला राशि वाले को जुलाई के महीने मिला जुला रहेगा। माह के आरंभ में लव लाइफ अच्छे स्थति में रहेगा। लेकिन पार्टनर के भरपूर सपोर्ट नहीं मिलने से साथ लव रोमांस के बिच कुछ विवाद भी बनेगा। पार्टनर को किसी बात को जबरदस्ती मनाने का प्रयत्न नहीं करे। रोमांटिक रोमांस में कमी लाए प्रेमी को गिफ्ट प्रदान करे। उन्हें लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जाए रिश्ता सकारत्मक होगा जो लोग सिंगल है।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि वाले के लिए जुलाई का महीना लव लाइफ के लिए अनुकूल नहीं है। ग्रहों के अनुकूल स्थति में नहीं होने के कारण रिश्ते में असमंजस की स्थति बनेगी। बेवजह के प्रितम के साथ वात -विवाद बनेगा। रिश्ते में तनाव दूर करने का प्रयत्न करे। यथा संभव प्रयास करे उनके नजदीक रहे उन्हें प्रेम के रस में परिपूर्ण रखे। रोमांटिक बात से प्रितम का ध्यान आकर्षित कर सकते है।
धनु
धनु राशि वाले को जुलाई का महीना साधारण रहेगा। लव लाइफ में छोटी छोटी बात को लेकर ध्यान देना पड़ेगा। कार्य के दबाव के कारण प्रेम संबंध में समय नहीं देंगे। जिसे रिश्ते में तनाव बढेगा। मंगल, केतु तथा शुक्र अच्छे स्थति में नहीं है पार्टनर से इस माह दुरी बनाए। तभी आप रिश्ता बचाने में कामयाब होंगे सकारत्मक सोच आपके लव लाइफ में आरोप प्रत्यारोप को समाप्त करने में सहायता मिलेगा।
मकर
मकर राशि वाले को इस सप्ताह लव लाइफ में सकारत्मक परिणाम मिलेगा। लव लाइफ में खूब इंजॉय करेगे। शुक्र पंचम भाव में है लव लाइफ अनुकूल रहेगा। पार्टनर से शुभ संकेत मिल सकता है। अपना पर्सनल बात किसी के साथ शेयर नहीं करे। जिनके लव लाइफ में विवाद बना हुआ है। प्रेमी नाराज इस माह फिर से रिश्ते में जुड़ जायेगे। लिविंग रिलेशन में रह रहे है अपने रिश्ते से संतुष्ट रहेंगे।
कुम्भ
कुम्भ राशि वाले को जुलाई के महीने में मिला जुला रहेगा। पार्टनर से सहयोग मिलेगा कुछ नया करने की प्लान बनायेंगे प्यार भरे सन्देश का अरदान प्रदान होगा। रिश्ते में कोई कठिनाई नहीं आएगी लेकिन कुछ विशेष कार्य करने के पहले सामाजिक मर्यादा पर ध्यान रखे। एक दुसरे पर प्रेम रिश्ते को लेकर विश्वास में वृद्धि होगा बर्थडे पर पार्टनर से गिफ्ट मिल सकता है।
मीन
मीन राशि वाले को जुलाई के महीने में प्रेम जीवन में कोई खास बदलाव नहीं दिखाई देगा। लव लाइफ में प्रसन्न रहेंगे। आनंद के साथ जीवन व्यतीत होगा। परिवार तथा समाज से अच्छी जुड़ाव है। लव लाइफ को मर्यादा में रखना उचित रहेगा 15 जुलाई तक सूर्य अच्छे स्थति में नहीं रहेंगे। कुछ बात को लेकर सावधानियां रखना जरूरी है। समय के साथ चले रिश्ते में सकारत्मक प्रेम का वृद्दि देखा जा सकता है।