Begin typing your search above and press return to search.
खेल

12 साल बाद सुपर ओवर के जरिये निकला मैच का नतीजा, T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कितने हुए सुपर ओवर मैच

Tripada Dwivedi
3 Jun 2024 12:08 PM GMT
12 साल बाद सुपर ओवर के जरिये निकला मैच का नतीजा, T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कितने हुए सुपर ओवर मैच
x

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में ये मेगा इवेंट खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के दूसरे ही दिन फैंस को मैच में सुपर ओवर देखने को मिला। आज के मैच में ओमान की टीम पहले बैटिंग करते हुए 109 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में नामीबिया की भी टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 109 रन बना सकी। इसके बाद मैच सुपर ओवर में चला गया।

रूबेन ट्रम्पेलमैन ने पहली दो गेंद पर विकेट चटकाए और ओमान को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके जवाब में नामीबिया की टीम 109 रन ही बना सकी और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया। सुपर ओवर में नामीबिया ने 21 रन बनाए और ओमान को 10 रन पर ही रोक दिया। इस तरह सुपर ओवर में नामीबिया को जीत मिली।

बता दें टी20 विश्व कप के इतिहास का पहला सुपर ओवर मैच कैंडी में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच साल 2012 में खेला गया था और दूसरा सुपर ओवर साल 2012 में ही खेला गया था। ये वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में था।

Next Story