Begin typing your search above and press return to search.
खेल

हरमनप्रीत और स्मृति ने जड़ा शतक, स्मृति ने लगातार दूसरा शतक ठोका

Tripada Dwivedi
19 Jun 2024 1:12 PM GMT
हरमनप्रीत और स्मृति ने जड़ा शतक, स्मृति ने लगातार दूसरा शतक ठोका
x

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप कप्तान स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीकी मैच के मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया। सीरीज के दूसरे वनडे में हरमनप्रीत और स्मृति ने शानदार शतक बनाए। दोनों ने साझेदारी कर भारत के स्कोर को 325 तक पहुंचाया।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी दूसरे वनडे में हरमनप्रीत कौर ने 87 गेंदों पर 103 रन बनाकर नाबाद रही। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जड़े। स्मृति मंधाना ने इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक ठोका और 103 गेंदों पर करियर का आठवां वनडे शतक पूरा किया। मंधाना ने इस दौरान मिताली राज के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। भारत की ओर से वनडे में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड मिताली के नाम था जो अब ज्वॉइंट रूप से स्मृति मंधाना और मिताली के नाम हो गया है।

Next Story