Begin typing your search above and press return to search.
खेल

भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से हराया

Tripada Dwivedi
28 July 2024 6:26 PM GMT
भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से हराया
x

नई दिल्ली। भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला बारिश की वजह से प्रभावित रहा। इस कारण मैच में टीम इंडिया को 8 ओवर में 78 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था जिसे भारत ने 3 विकेट खोकर 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंद में 30 रन की सबसे ज्यादा पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्का लगाया। इस पारी से उन्होंने साल 2024 में 1,000 रन का आंकड़ा भी छू लिया।

हार्दिक पांड्या ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई। वह 9 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि पंत ने 2 गेंद में 2 रन बनाए। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैच की टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली।

Next Story