Begin typing your search above and press return to search.
खेल
रणजी ट्रॉफी में मोहम्मद शमी कर सकते हैं वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भी खेलने की संभावना
Tripada Dwivedi
19 Aug 2024 7:58 AM GMT
x
नई दिल्ली। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी सर्जरी के बाद रणजी ट्रॉफी में घरेलू टीम बंगाल से होने वाली क्रिकेट में वापसी करने की संभावना है। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में किसी एक टेस्ट मैच में खेल सकते हैं।
बताया जा रहा है कि शमी 11 अक्तूबर को उत्तर प्रदेश और 18 अक्तूबर को बिहार के खिलाफ बंगाल के शुरुआती दो रणजी मैचों में किसी एक मैच में खेल सकते हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज 19 अक्तूबर से बेंगलुरु में शुरू होगी, उसके बाद पुणे (24 अक्तूबर) और मुंबई (01 नवंबर) में टेस्ट होंगे।
बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेले गए वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से टीम से बाहर हैं। इस साल फरवरी में इंग्लैंड में उनके टखने की सर्जरी हुई थी जिसके बाद वह छह महीने के लिए खेल से दूर हो गए थे।
Next Story