Begin typing your search above and press return to search.
खेल

टी- 20 विश्वकप- भारतीय टीम के खिलाड़ियों की कल होगी घोषणा

Sonali Chauhan
30 April 2024 8:18 AM GMT
टी- 20 विश्वकप- भारतीय टीम के खिलाड़ियों की कल होगी घोषणा
x

नई दिल्ली। अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कल होगी। इस मामले में अजित अगकर की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति की आज हो रही बैठक में मंथन चल रही है।

टीम के पहले क्रम में कप्तान रोहित शर्मा,यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और सूर्यकुमार का चयन तय माना जा रहा है। मध्यक्रम में ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा शामिल हो सकते हैं। शिवम दुबे या रिंकू सिंह में से एक का चयन हो सकता है। स्पिन विभाग में से कुलदीप यादव का दावा मजबूत है। अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई में होड़ रहेगी। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत गुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के मजबूत विकल्प हैं।

तिलक वर्मा और संदीप भी दावेदा: बल्लेबाज और स्पिनर तिलक वर्मा पंजाब के पेसर संदीप शर्मा के साथ विकल्पों में शामिल हैं। संदीप डेथ ओवरों में में विवधता के कारण आईपीएल में राजस्थान के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं।

Next Story