Begin typing your search above and press return to search.
खेल

महिला एशिया कप मैच 19 जुलाई से शुरू, भारत की पाकिस्तान से होगी पहली भिड़ंत

Tripada Dwivedi
18 July 2024 12:52 PM GMT
महिला एशिया कप मैच 19 जुलाई से शुरू, भारत की पाकिस्तान से होगी पहली भिड़ंत
x

नई दिल्ली। महिला एशिया कप का 9वां संस्करण 19 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। डिफेंडिंग चैंपियन भारत हरमनप्रीत कौर की अगुआई में 8वीं बार महिला एशिया कप खिताब पर कब्जा जामने उतरेगी। यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। भारतीय महिला टीम श्रीलंका के दांबुला पहुंच चुकी है। भारत का पहला मैच पाकिस्तान से होगा। जो 19 जुलाई को खेला जाएगा।

बता दें टूर्नामेंट में 15 मैच होंगे और इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश के साथ-साथ नेपाल, मलेशिया, थाईलैंड और यूएई सहित पूर्ण सदस्य देश शामिल हैं।

प्रतियोगिता के शुरुआती मैच में नेपाल का मुकाबला यूएई से होगा। भारत-पाकिस्तान का मैच भी उसी दिन दांबुला में होगा है। ग्रुप-ए और ग्रुप-बी से शीर्ष दो टीमें टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी जो 26 जुलाई को होगा। उसके बाद 28 जुलाई को फाइनल खेला जाएगा।

Next Story