Begin typing your search above and press return to search.
State

MP Board 5th 8th Result Percentage: लड़कियों का रहा जलवा

Trinath Mishra
15 May 2023 5:42 PM IST
MP Board 5th 8th Result Percentage: लड़कियों का रहा जलवा
x

MP Board 5th 8th Result Percentage: मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 5 वीं और 8 वीं के परिणाम आज, 15 मई को दोपहर 12 बजे के बाद स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश द्वारा जारी किए गए. आधिकारिक अपडेट के अनुसार जारी किए जाएंगे, परिणाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किए हए. जिसमें स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मौजूद रहे. एमपी बोर्ड रिजल्ट 2023 का पूरे आंकड़ें नीचे देखें.

कक्षा पांचवी का रिजल्ट- 82.2 7% है.

8वीं का रिजल्ट- 76.09% है.

बीते साल कक्षा 5 वीं का परीक्षा परिणाम 90% था. इस बार 7% की हुई रिजल्ट में गिरावट हुई है. इस साल सरकारी स्कूलों का रिजल्ट बेहतर है.

5वीं का रिजल्ट

05वीं के रिजल्ट में, सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 84.34% तथा निजी स्कूलों का रिजल्ट 79.07%, मदरसा का रिजल्ट 62.62% रहा.

8वीं का रिजल्ट

5th, 8th दोनों क्लासेज में लड़कियों का जलवा

-कक्षा 05 में छात्राओं का रिजल्ट रहा 84.32%, छात्रों का रिजल्ट रहा 80.34%.

-कक्षा 08वीं में छात्राओं का रिजल्ट रहा 78.86%, छात्रों का रिजल्ट रहा 73.46%.

ये परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर अयोजित हुई थी. 24 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 87 हज़ार शासकीय शालाओं, 24 हज़ार अशासकीय शालाओं, 01हज़ार से ज्यादा मदरसो के छात्र छात्राओं ने परे दिए थे.

एमपी बोर्ड कक्षा 5 और 8 के छात्र दोपहर 1 बजे से आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. एमपी बोर्ड कक्षा 5 की अंतिम परीक्षा 25 मार्च से 3 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. कक्षा 8 की परीक्षा 23 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित की गई थी.

डिजीलॉकर से एमपी बोर्ड कक्षा 5, 8 की मार्कशीट कैसे प्राप्त करें

-पंजीकृत उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के साथ डिजिलॉकर ऐप में लॉग इन करें.

-बाएं साइडबार में, अपना आधार नंबर दर्ज करें और ‘Pull Partner Documents’ बटन पर क्लिक करें.

-पहले ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE)’ चुनें.

– मार्कशीट का चयन करें, जैसे एमपी बोर्ड 5वीं परीक्षा 20202 मार्कशीट/माइग्रेशन या पासिंग इत्यादि.

-पास होने का वर्ष, साथ ही रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें.

-MBPSE क्लास 5, 8 डिजिटल मार्कशीट/ सर्टिफिकेट ‘गेट डॉक्यूमेंट’ बटन पर क्लिक करने के बाद डाउनलोड हो जाएगा.

कक्षा आठवीं का सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 76.38% रहा, निजी स्कूलों का रिजल्ट 75.78% और मदरसों का रिजल्ट 44.66% रहा.

5th, 8th दोनों क्लासेज में लड़कियों का जलवा

-कक्षा 05 में छात्राओं का रिजल्ट रहा 84.32%, छात्रों का रिजल्ट रहा 80.34%.

-कक्षा 08वीं में छात्राओं का रिजल्ट रहा 78.86%, छात्रों का रिजल्ट रहा 73.46%.

ये परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर अयोजित हुई थी. 24 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 87 हज़ार शासकीय शालाओं, 24 हज़ार अशासकीय शालाओं, 01हज़ार से ज्यादा मदरसो के छात्र छात्राओं ने परे दिए थे.

Trinath Mishra

Trinath Mishra

Trinath Mishra is a senior journalist from Meerut and he has more than 11 years of Print and Digital Media Experience.

Next Story