Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं...चीन ने पाकिस्तान को दिया झटका! दोनों देश से की यह अपील

Varta24 Desk
8 May 2025 7:30 PM IST
आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं...चीन ने पाकिस्तान को दिया झटका! दोनों देश से की यह अपील
x
चीन का यह बयान तब आया जब भारत ने एक दिन पहले पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मिसाइलों से एयर स्ट्राइक किया

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। वहीं ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया के कई देशों की प्रतिक्रिया आ रही है। इस बीच पाक के लिए एक झटका देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, चीन ने बयान जारी किया है। वहीं चीन ने सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करते हुए भारत और पाकिस्तान से शांति और स्थिरता को प्राथमिकता देने की अपील की है।

दोनों देशों से संयम बरतने की अपील

बता दें कि चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बीजिंग में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने दोनों देशों से संयम बरतने और अमन को बढ़ावा देने की अपील की है। वहीं चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसे भारत-पाकिस्तान तनाव में चीनी जेट विमानों की किसी भी भूमिका की जानकारी नहीं है।

दरअसल, चीन का यह बयान तब आया जब भारत ने एक दिन पहले पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मिसाइलों से एयर स्ट्राइक किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह सवाल चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान से पूछा गया था।

टिप्पणी करने से किया इनकार

लिन जियान ने बीजिंग में एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस मामले की कोई खास जानकारी उनके पास नहीं है। उन्होंने इस मुद्दे पर और टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव ने क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।

सैन्य मौजूदगी और सहयोग को लेकर उठ रहे सवाल

हालांकि चीन ने इस मामले में साफ तौर पर कहा कि चीन इस मामले में उन्हें जानकारी नहीं है और इसे लेकर कोई बयान नहीं देगा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है। चीन ने इस मामले में तटस्थ रुख अपनाने की कोशिश की है। लेकिन क्षेत्र में उसकी सैन्य मौजूदगी और सहयोग को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

Next Story