Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मेरे पैर कट सकते थे...एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा को ट्रेन से कूदने के बाद आई अक्ल! लोगों को यह कहकर किया आगाह

Shilpi Narayan
13 Sept 2025 4:10 PM IST
मेरे पैर कट सकते थे...एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा को ट्रेन से कूदने के बाद आई अक्ल! लोगों को यह कहकर किया आगाह
x



मुंबई। अभिनेत्री करिश्मा शर्मा के साथ एक बड़ी घटना हो गई। दरअसल, हाल ही में मुंबई में चलते ट्रेन से कूदने की वजह से वो घायल हो गई थीं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। अब एक्ट्रेस ने अपनी सेहत की जानकारी देते हुए बताया कि उनके पैर भी कट सकते थे।


दरअसल, अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मेरे दोस्तों ने बाद में मुझे बताया कि मैं ट्रेन के बहुत पास गिरी थी। अगर मैं बस एक-दो इंच और पास जाती, तो मेरे पैर कट सकते थे या इससे भी बुरा हो सकता था। मैं आसानी से रोने वालों में से नहीं हूं, लेकिन उस दिन मैं अपनी मां से फोन पर बात करते हुए रो पड़ी।


वहीं उन्होंने आगे कहा कि वह तुरंत पटना से आ गईं। अगले दिन मुझे छुट्टी दे दी गई, लेकिन मुझे अस्पताल वापस लौटना पड़ा, क्योंकि दर्द बना रहा। साथ ही मैं लोगों से कही गई बातें भूलने लगी थी। मैंने कभी इतने दर्दनाक अनुभव से गुजरी ही नहीं। यह सचमुच बहुत पीड़ादायक है।


हालांकि करिश्मा ने इस घटना के बाद यात्रियों से कहा कि सावधान रहें और घबराने की जरूरत नहीं है। खुद को बेवकूफ बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि डर के कारण ये कदम उठाया।


बता दें कि करिश्मा शर्मा ने घटना की पूरी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी थी। उन्होंने कहा था कि चर्चगेट में एक शूटिंग के लिए जाते समय मैंने साड़ी पहनकर ट्रेन पकड़ने का फैसला किया। जैसे ही मैं ट्रेन में चढ़ी, ट्रेन की स्पीड बढ़ने लगी और मैंने देखा कि मेरा दोस्त ट्रेन में नहीं चढ़ सका है। डर की वजह से मैं ट्रेन से कूद गई। बदकिस्मती से मैं पीठ के बल गिर गई, जिससे मेरा सिर जमीन पर टकरा गया। मुझे पीठ में चोट लग गई है, मेरा सिर सूज गया है और मेरी बॉडी पर चोट के निशान हैं।

Next Story