
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- विश्वकर्मा पूजा और...
विश्वकर्मा पूजा और पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम नीतीश ने श्रमिकों को दिया बड़ा तोहफा! बिहार के 16 लाख निर्माण कर्मियों को दिया 802 करोड़

पटना। आज पूरे बिहार में विश्वकर्मा भगवान की पूजा हो रही है। सीएम नीतीश कुमार की घोषणा ने इसे और खास बना दिया है। सीएम ने आज विश्वकर्मा पूजा के मौके पर 16.4 लाख निर्माण श्रमिकों के खातों में लगभग 802 करोड़ रुपये के हस्तांतरण की घोषणा की है। इसके अलावा नीतीश सरकार 'मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना' का वेब पोर्टल भी लॉन्च करने जा रही है।
सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा
सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज भगवान विश्वकर्मा की आराधना का दिवस है और आज ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिवस भी है। प्रधानमंत्री देश एवं नागरिकों के उत्थान के लिए पूरी निष्ठा के साथ बिना रूके, बिना थके लगातार परिश्रम कर रहे हैं।
श्रमिक वर्ग के लोगों का जीवन बेहतर हो सकेगा
सीएम नीतीश कुमार ने लिखा कि यह सुखद संयोग है कि बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (Bihar Building and Other Construction Workers Welfare Board) के तहत श्रमिकों के खाते में आज राशि भेजी जा रही है। आज 16 लाख 4 हजार 929 निर्माण श्रमिकों के खाते में वार्षिक वस्त्र सहायता योजनान्तर्गत 5,000 रुपए प्रति निर्माण श्रमिक की दर से कुल 802 करोड़ 46 लाख 45 हजार रुपए सीधे उनके खाते में भेजी जा रही है। इससे निर्माण कार्यों में लगे श्रमिक वर्ग के लोगों का जीवन बेहतर हो सकेगा एवं उनका सामाजिक एवं आर्थिक विकास होगा।
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना वेब पोर्टल का हुआ शुभारंभ
सीएम नीतीश कुमार आगे लिखा कि आज खास अवसर पर मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के वेब पोर्टल का भी शुभारंभ किया जा रहा है। समाज के अंतिम पायदान के लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए हमलोग शुरू से लगे हुए हैं। आज प्रदेश जिस तरह से भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में तरक्की के नए आयामों को छू रहा है, उसमें हमारे श्रमिक भाई-बहनों का योगदान सराहनीय है। इसलिए सरकार उनके विकास के लिए लगातार काम करती रहेगी।