Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत ने टी20 पर किया कब्जा, न्यूजीलैंड को दिया करारी मात, कीवी को 8 विकेट से हराया

Shilpi Narayan
25 Jan 2026 9:39 PM IST
भारत ने टी20 पर किया कब्जा, न्यूजीलैंड को दिया करारी मात, कीवी को 8 विकेट से हराया
x

गुवाहाटी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच गुवाहाटी के बारासपारा स्टेडियम में खेला गया। सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हुए थे। अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती की जगह आज जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई को शामिल किया गया है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 154 का लक्ष्य दिया था। जिसे भारत ने आसानी से जीत किया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने T 20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है।

अभिषेक शर्मा ने शानदार पारी खेली

बता दें कि भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 68 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि आज के मैच में संजू सैमसन का जादू नहीं चल पाया। लेकिन ईशान किशन ने 28 रन बनाकर आउट हो गए जबकि कप्तान सूर्या ने 57 बनाकर नाबाद रहे।

भारत की प्लेइंग 11

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, मिशेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, मैट हेनरी, जैकब डफी, ईश सोढ़ी।

Next Story