Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

... तब अपनी पत्नी का भाई बन जाते हैं भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल, पवन सिंह ने यह कहकर ली चुटकी

Anjali Tyagi
7 Nov 2025 12:15 PM IST
... तब अपनी पत्नी का भाई बन जाते हैं भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल, पवन सिंह ने यह कहकर ली चुटकी
x
चुनावी माहौल में खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच भी जुबानी जंग छिड़ गई है।

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक गलियारों में हलचल चल रही है। हर कोई नेता एक-दूसरे पर व्यंग्य कसता नजर आ रहा है। चुनावी माहौल में खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच भी जुबानी जंग छिड़ गई है। बता दें कि इस बार खेसारी लाल अपनी पत्नी को बहन बोल गए, जिस पर पवन सिंह चुटकी लेते दिखे।

पवन सिंह ने उड़ाया खेसारी का मजाक

खेसारी लाल के कमेंट का जवाब देते हुए पवन सिंह ने कहा कि वो बीवी को बहन बना लिए हैं। कब वो बहन को बीवी बना लें। इसकी कोई गारंटी नहीं है। हम तो यही कहेंगे उनकी बात और गधे की लात में कोई फर्क नहीं है। इतना कहकर पवन सिंह आगे बढ़ गए।

क्या बोले थे खेसारी

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान एक इंटरव्यू में पवन सिंह ने कहा था कि मैं जब घर पर रहता हूं, तो पत्नी चंदा को बहुत प्यार देता हूं। लेकिन जब बाहर निकलता हूं, तो उसका भाई बन जाता हूं। क्योंकि बहन की सुरक्षा करना हमारा फर्ज है। जिसेक बाद खेसारी अपने इस बयान को लेकर काफी ट्रोल हुए थे। वहीं पवन सिंह ने भी उनके मजे लेते नजर आए।

खेसारी-पवन आमने-सामने

वैसे तो खेसारी लाल यादव और पवन सिंह में दोस्ताना है, लेकिन बिहार इलेक्शन के समय से दोनों के बीच तनातनी है। खेसारी कई बार पवन सिंह के खिलाफ वहीं पवन सिंह भी लगातार उन पर पलटवार करते दिख रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में खेसारी लाल यादव आरजेडी की सीट पर छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं पवन सिंह एनडीए के स्टार प्रचारक हैं।

Next Story