Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जहरीली शराब पीने से अमृतसर के तीन गांवों के 14 लोगों की मौत, कई बीमार, अस्पताल में भर्ती

Aryan
13 May 2025 10:29 AM IST
जहरीली शराब पीने से अमृतसर के तीन गांवों के 14 लोगों की मौत, कई बीमार, अस्पताल में भर्ती
x
पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया

मजीठा‌। जहरीली शराब पीने से अमृतसर के तीन गांव के 14 लोगों की मौत होने से इलाके में हड़कंप मच गया। जहरीली शराब पीने से इन गांवों के कई लोग बीमार भी हुए हैं। बीमार लोगों को प्रशासन की टीम ने संबंधित अस्पतालों में भर्ती कराया है। सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

सोमवार देर रात यह घटना हुई

जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई। हादसा सोमवार देर रात हुआ। 14 लोगों की माैत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पंजाब के मजीठा विधानसभा क्षेत्र के गांवों भंगाली, धरीएवाल और मराडी कलां में जहरीली शराब ने तांडव मचा दिया। यह पंजाब में तीन साल में चौथी बड़ी जहरीली शराब त्रासदी है।

पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की

एसएसपी अमृतसर मनिंदर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। तुरंत कार्रवाई की और चार लोगों को हिरासत में लिया। रात सूचना मिली कि नकली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है। हमने मुख्य सप्लायर परबजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। हमने उससे पूछताछ की और किंगपिन सप्लायर साहब सिंह के बारे में पता लगाया।

पंजाब सरकार ने दिए कार्रवाई के आदेश

पंजाब सरकार की तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नकली शराब के सप्लायरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सख्त धाराओं के तहत दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। नागरिक प्रशासन और हम घर-घर जाकर पता लगा रहे हैं कि किसने नकली शराब पी है ताकि और लोगों की जान बचाई जा सके। 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 6 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं।

Next Story