Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 18 नक्सली ढेर, नक्सलवाद पर स्ट्राइक, सर्च अभियान जारी

Aryan
7 May 2025 1:23 PM IST
छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 18 नक्सली ढेर, नक्सलवाद पर स्ट्राइक, सर्च अभियान जारी
x
सुरक्षा बलों द्वारा बड़े स्तर पर नक्सल-विरोधी ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

बीजापुर। देश में इस समय ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ी के पास सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में 18 से ज्यादा नक्सलियों के मारे गए हैं।

कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर जवानों का कब्जा

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा की विशाल और दुर्गम पहाड़ियों में पिछले दो सप्ताह से सुरक्षा बलों द्वारा बड़े स्तर पर नक्सल-विरोधी ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर जवानों का कब्जा पहले ही हो गया है। इसी अभियान के चलते मंगलवार देर रात एक बड़ी मुठभेड़ हुई है। जिसमें सुरक्षा बलों ने 18 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया है। नक्सलियों के मारे जाने का आंकड़ा बढ़ सकता है। मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

15 दिनों से चल रहा था ऑपरेशन

सुरक्षा बलों द्वारा बड़े स्तर पर नक्सल-विरोधी ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह ऑपरेशन पिछले 15 दिनों से लगातार चलाया जा रहा था। 16वें दिन सुरक्षाबलों को यह बड़ी सफलता मिली है।

Next Story