
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- NEPAL में राष्ट्रीय...
NEPAL में राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के 21 सांसदों ने सामूहिक इस्तीफा देने का किया फैसला, पीएम ओली ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली। नेपाल में हालत बेकाबू होते जा रहे हैं। जहां काठमांडू में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास पर कब्जा कर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं। साथ ही नेपाल में बड़ा सियासी उठापटक हो रहा है। नेपाल में जारी आंदोलन को बड़ा राजनीतिक समर्थन मिल गया है। राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के 21 सांसदों ने सामूहिक इस्तीफा देने का फैसला किया है।
ओली सरकार पर भारी दबाव
बता दें कि रवि लामिछाने के नेतृत्व में पहली बार चुनाव जीतकर आई यह पार्टी शुरू से ही विरोध प्रदर्शनों के साथ खड़ी रही है। पार्टी का कहना है कि मौजूदा हालात में संसद भंग कर नए चुनाव कराए जाएं ताकि जनता को सही विकल्प मिल सके। यह कदम ओली सरकार पर भारी दबाव बढ़ाने वाला माना जा रहा है।
पीएम ओली ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
हालांकि सूचना एवं प्रसारण मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने सोमवार को कहा था कि PM ओली इस्तीफा नहीं देंगे। लेकिन नेपाल में गठबंधन सरकार में टूट का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए ओली ने आज शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। ओली का कहना है कि वह स्थिति का आकलन करने और निष्कर्ष निकालने के लिए संबंधित पक्षों के साथ बातचीत कर रहे हैं। ओली ने कहा कि मैं कल राजधानी और देश के विभिन्न हिस्सों में हुए विरोध प्रदर्शनों और उसके बाद हुई घटनाओं से दुखी हूं। किसी भी प्रकार की हिंसा राष्ट्रहित में नहीं है और इसका समाधान शांतिपूर्ण तरीकों और बातचीत से ही संभव है।