Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हजारों लीटर मिलावटी दूध जब्त, मासूम लोगों की जान से हो रहा था खिलवाड़; ऐसे हुआ खुलासा

DeskNoida
22 May 2025 1:00 AM IST
हजारों लीटर मिलावटी दूध जब्त, मासूम लोगों की जान से हो रहा था खिलवाड़; ऐसे हुआ खुलासा
x
दूध की प्रारंभिक जांच नींबू रस से की गई। दूध के फटने की जगह उसका जस का तस रह जाना संदेह को बढ़ाने वाला था।

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बुधवार को 2,500 लीटर मिलावटी दूध से भरे एक टैंकर को जब्त किया गया। यह दूध राजस्थान के धौलपुर से मथुरा के राया कस्बे की एक डेयरी में भेजा जा रहा था। अधिकारियों ने दूध को नष्ट कर दिया और चालक को हिरासत में ले लिया है।

महावन उपजिलाधिकारी (एसडीएम) आदेश कुमार ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने बालदेव-सदाबाद रोड पर हनुमान तिराहा के पास टैंकर को रोका। उन्होंने बताया कि दूध की प्रारंभिक जांच नींबू रस से की गई। दूध के फटने की जगह उसका जस का तस रह जाना संदेह को बढ़ाने वाला था।

इसके बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की टीम को बुलाया गया। एफएसडीए के सहायक आयुक्त धीरेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर दूध को मिलावटी घोषित किया। इसके तुरंत बाद दूध के नमूने लिए गए और पूरी खेप नष्ट कर दी गई।

टैंकर को सील कर दिया गया है और चालक लक्ष्मी नारायण, जो राजस्थान के धौलपुर के बाड़ी क्षेत्र का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि दूध में कौन-कौन से मिलावटी पदार्थ मिले हैं, इसका पता आगे की लैब जांच के बाद चलेगा।

प्रशासन ने दूध कारोबारियों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है और कहा है कि मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Next Story