Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राना को तिहाड़ जेल भेजा गया

DeskNoida
9 May 2025 9:28 PM IST
26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राना को तिहाड़ जेल भेजा गया
x
राना की सुरक्षा को देखते हुए जेल में विशेष इंतज़ाम किए गए हैं और उसकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

मुंबई में साल 2008 में हुए 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राना को शुक्रवार शाम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिल्ली की तिहाड़ जेल भेजा गया। जेल प्रशासन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि राना को तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में रखा गया है, जहां अत्यंत गंभीर आरोपियों को रखा जाता है। राना की सुरक्षा को देखते हुए जेल में विशेष इंतज़ाम किए गए हैं और उसकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

शुक्रवार को राना को दिल्ली की एक विशेष अदालत में पेश किया गया था, जहां एनआईए कोर्ट के न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। यह आदेश उस समय आया जब उसकी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत समाप्त होने से एक दिन पहले उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश के बाद राना को सीधे तिहाड़ जेल ले जाया गया, जहां जेल अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में उसे जेल परिसर में दाखिल किया गया।

तहव्वुर हुसैन राना का नाम 26/11 मुंबई हमलों की साजिश में शामिल आरोपियों की सूची में शामिल है। वह अमेरिका के नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी बताया जाता है। हेडली को इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता माना जाता है, जिसने हमले से पहले कई बार भारत आकर जगहों का दौरा किया था और आतंकियों को जानकारियां मुहैया कराई थीं।

राना को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था और भारत सरकार ने उसके प्रत्यर्पण की मांग की थी। इस मामले में अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने 4 अप्रैल को राना की प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे भारत लाया गया। भारत में राना के खिलाफ आतंकी साजिश, आपराधिक षड्यंत्र और देश की सुरक्षा के खिलाफ गंभीर आरोप दर्ज हैं।

Next Story